उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*
*महाकुम्भ-2025 को सकुशल एवं सुरक्षित आयोजित करने के दृष्टिगत आज दिनांक 07-11-2024 को पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, उ0प्र0 लखनऊ का “संकल्प प्रशिक्षण पंडाल महाकुम्भ-2025” पुलिस लाइन कुम्भ मेला प्रयागराज में उद्बोधन जिसमें उनके द्वारा कुम्भ मेला ड्यूटी में आये हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अपने पूर्व के कुम्भ मेले के अनुभव को साझा किया गया।*
1- प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पुलिसकर्मियों से उनके प्रशिक्षण की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली गई। महाकुंभ-2025 को सफल बनाने हेतु मुख्य चुनौतियों जिसमें भीड़ नियंत्रण, जल पुलिस की भूमिका, अग्निशमन की भूमिका एवं अन्य सभी प्रकार के खतरों से बचने के विषय में जानकारी दी गयी।
2- प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को श्रद्धलुओं से कुशल व्यवहार एवं अनुशासन को बनाये रखने इत्यादि की जानकारी दी गयी।
3- पीपीटी के माध्यम से पुलिस का श्रद्धालुओं एवं जनता के प्रति व्यवहार, सहयोग, समर्पण एवं सहानुभूति के साथ ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
4- प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को मेला क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी अवश्य होने के सम्बन्ध में बताया गया जिससे वह मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं की मदद कर सके ।
5- प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपाय, आकस्मिक वर्षा व अग्नि सुरक्षा के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ आपदा प्रबंधन में पुलिस की भूमिका, किसी भी प्रकार की दुर्घटना जैसे अग्नि दुर्घटना इत्यादि के कारण एवं उपाय के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
6- प्रशिक्षण के दौरान संचार एवं समन्वय विषयक मोबाइल एप, सोशल मीडिया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, रेडियो, टीवी, इंटरकॉम सिस्टम , वॉकी-टॉकी, सेटेलाइट फोन, इंटरनेट एवं ईमेल जैसे महत्वपूर्ण तरीकों की जानकारी दी गयी।
7- सुरक्षा एवं तकनीकी सहायता, यातायात, अपराध नियंत्रण, आतंकवादी गतिविधियों में रोकथाम हेतु पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय के महत्व को बताया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण के दौरान *पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी पूर्वी जोन, लखनऊ, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त कुम्भ, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज व अन्य पुलिस अधिकारीगण* उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।