*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*जनपद बाराबंकी**दिनांक- 01.11.2024*
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2024/01.11/2024 को 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 37 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
*01.➡थाना दरियाबाद पुलिस ने 02 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 02 अभियुक्तगण 1. दिलीप कुमार उर्फ दिलराज पुत्र नौमीलाल 2. अनूप कुमार पुत्र लक्ष्मीशरण निवासीगण जगदीशपुर खजुरी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 930/- रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 448/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*02.➡थाना असन्द्रा पुलिस ने 03 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 03 अभियुक्तगण 1. विजय कुमार 2. रामजनक पुत्रगण चेतराम रावत निवासीगण ग्राम बाजार पुरवा मजरे शेषपुर जाहिद अली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी 3. विनोद कुमार पुत्र मनीराम कश्यप निवासी ग्राम मिर्चिया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 1260/- रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 418/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।