आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 32 नए शैक्षणिक केंद्रों के साथ करेगा शिक्षा का विस्तार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 32 नए शैक्षणिक केंद्रों के साथ करेगा शिक्षा का विस्तार* 

लखनऊ l परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी , आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 32 नए केंद्रों के शुभारभ और राज्य के 22 अतिरिक्त नए शहरों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने की घोषणा करते हुए उत्साहित है l इनमें से 2 केंद्र क्लासरूम सेंटर के रूप में काम करेंगे ,20 आकाश लर्निंग सेंटर के रूप में काम करेंगे और 10 मौजूदा शहरों में सैटेलाइट सेंटर के रूप में काम करेंगे l इस विस्तार के साथ , आकाश अब अपने 66 केंद्रों के साथ उत्तर प्रदेश के 46 शहरों में छात्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा l क्लासरूम सेंटर आजमगढ़ और बड़ौत में खुलेगे , जबकि आकाश लर्निंग सेंटर मऊ , जौनपुर , बलिया , सुल्तानपुर , बाराबंकी , गाजीपुर , शाहजहांपुर , देवरिया , मिर्जापुर , बस्ती , खुशी नगर , प्रतापगढ़ , फर्रुखाबाद , लखीमपुर खीरी , हरदोई , गोंडा, बहराइच , बांदा, बिजनौर , और मैनपुरी में स्थित होगे l 10 सैटेलाइट सेंटर सिगरा , वाराणसी , मेडिकल रोड और तारामंडल, गोरखपुर , किदवई नगर , कानपुर और राजाजीपुरम , जानकीपुरम और इंद्र नगर, लखनऊ , आगरा , प्रयागराज और मेरठ में स्थापित किए जाएंगे l सभी नए केंद्रों के अगले शैक्षणिक वर्ष से पहले चालू होने की उम्मीद है l विस्तार योजना का अनावरण आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर अनूप अग्रवाल, रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर ए. एच. आर. राव और डिप्टी रीजनल डायरेक्टर डी. के. मिश्रा की उपस्थिति में किया l वर्तमान में आकाश इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश के 24 शहरों में 34 क्लासरूम सेंटर संचालित करता है l प्रेसवार्ता करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में 32 नए केंद्रों के शुभारंभ और 22 नए शहरों में विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद खुश है l यह हमारी नीति का हिस्सा है , जिसके तहत हम छोटे शहरों में रहने वाले छात्रों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है , जिन्हें हमेशा आकाश जैसे ब्रांड से विशेषज्ञ मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं l ये केंद्र न केवल छात्रों के सामने आने वाली पहुंच की समस्या का समाधान करेंगे , बल्कि उन्हें अपने गृहनगर में बैठे बैठे आकाश की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में सक्षम बनाएंगे साथ ही स्थानांतरण के मामले में काफी लागत भी बचाएंगे  l आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।








Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image