*45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भागने वाली महिला को जीआरपी शाहजहांपुर ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भागने वाली महिला को जीआरपी शाहजहांपुर ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा*

*नवजात शिशु को सकुशल किया बरामद, महिला व उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार*

  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0 के आदेश व पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रेलवे द्वित्तीय हृषीकेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक रेहान खान के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, सम्पूर्ण प्लेटफार्म पर भ्रमणशील था। इसी दौरान थाना सफदरजंग नई दिल्ली पर पंजीकृत एफआईआर में धारा 137(2)/143(3)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अपराधियों के दिल्ली से लखनऊ की दिशा में ट्रेन से भागने की सूचना प्राप्त हुई।

    उक्त सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित कर, सम्पूर्ण प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग की जा रही थी, कि रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर के प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्टेशन नाम पट्टिका पूर्वी छोर के पास एक पुरुष व एक महिला एक बच्चा लिए हुए खड़े थी। इसपर पुलिसवालों को देखकर दोनों व्यक्ति सकपका गए।शक होने पर जीआरपी पुलिसवाले व महिला कैन्टीन कर्मी द्वारा पूछताछ की गई, तो पूछने पर महिला ने अपना नाम माही सिंह पत्नी बलवंत सिंह निवासी रेहरवा ढोढेपुर थाना तरबगंज जिला गोण्डा उम्र 25 वर्ष तथा पुरुष ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी संजय नगर निकट मैरिज लॉन थाना अतर्रा जिला बांदा उम्र 32 वर्ष बताया। बच्चे के बारे में पूछने पर बताया कि महिला माही और रोहित ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने गई थी, एक महिला का बच्चा उम्र 45 दिवस चुराया था, यह वही बच्चा है।

    रोहित महिला का प्रेमी है। महिला ने बताया कि बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए महिला ने अपने पुरुष दोस्त के साथ मिलकर इस बच्चे को चोरी किया। उक्त के सम्बन्ध में एसएचओ सफदरजंग नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के महज 20 मिनट के भीतर उक्त दोनों आरोपी व उम्र 45 दिवस बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों व थाना सफदरजंग नई दिल्ली से आई पुलिस टीम उ0नि0 संजीत राणा, हमराही राजेन्द्र, वीरेंद्र, सरिता व बच्चे की मां पूजा पत्नी विशाल को सुपुर्द किया गया। 

    रेलवे स्टेशन पर आने -जाने वाले यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बच्चे को पाकर उसके परिजनों द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया गया।

    बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली जीआरपी शाहजहांपुर पुलिस टीम से प्र0नि0 रेहान खान, उ0नि0 मो0 जैद सिद्दीकी, उ0नि0 करुणेश चन्द्र शुक्ल, आदेश कुमार, संदीप कुमार, अमीरुल हक व कैण्टीन कर्मी महिला अनीता शामिल थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।






















Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image