रेड रोज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गोमती नगर शाखा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

रेड रोज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गोमती नगर शाखा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

लखनऊ

रेड रोज ग्रुप आफ स्कूल्स की गोमती नगर शाखा मे अत्यधिक हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव काआयोजन किया गया। त्वाष्टा की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कई मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  ओ० पी० श्रीवास्तव (विधायक लखनऊ पूर्व विद्यालय के संरक्षक संस्थापक  आर सी मिश्र, प्रबंध निदेशक डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, अध्यक्षा  स्मिता मिश्रा, चीफ अकादमिक ऑफिसर  अनुपमा शुक्ला एवं चारों शाखाओं की प्रधानाचार्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत एवं नृत्य से हुआ उसके पश्चात नन्हे बच्चों की प्रस्तुति सिद्धिदाता स्तुति और सुस्वागतम्, लिटिल वंडर्स, डिस्को दिवस, ड्रीमर्स एंड डॉयर्स, स्किन्टिलेटिंग स्ट्रेस बूस्टर्स, जैसे गीतों ने सभी का मन मोह लिया। कोलीनाच, रदमिकग्रोवर्स, डैज़लिंग डेन्ड्रफिल्स, मिटटी दे पुत्तर अधितियन, अच्युतानंद, पंचतत्त्व, डांस ऑफ़ द डिवाइन, आदि नृत्य में भारतीय संस्कृतिकी झलक दिखाई दी। एकजिद, ब्यूटीफुल एंड बेख़ौफ़, मेरी जान हिन्दुस्तान जैसे प्रेरणा स्पद कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई। प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों को अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं सभी से अत्यधिक सराहना मिली। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मुख्यअतिथि महोदय, प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं सभी अभिभावको को धैर्य पूर्वक एवं सहयोग के साथ कार्यक्रम देखने एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
















Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
300 करोड़ का घर जलकर राख!
Image