*कलम द ग्रेट न्यूज़ ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*
*लखनऊ बक्शी का तालाब क्षेत्र में देर रात खनन को लेकर विवाद में चली गोली*
लखनऊ बख्शी का तालाब क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । शुक्रवार सुबह बीकेटी थाना क्षेत्र में देर रात खनन को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मार दी गई । इस घटना में गोली से घायल हुए युवक को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ।
बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में स्थित चौकी क्षेत्र में जहां लगातार अवैध खनन की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह बीती रात हुए विवाद में कुलदीप सिंह नामक युवक को गोली मार दी गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मिट्टी खनन में रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिसमें कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कठवारा चौकी इंचार्ज शशि प्रकाश खनन और अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं गोली लगने के बाद घायल युवक को तत्काल बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बीकेटी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में अवैध खनन और अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी ऋषभ रुणवाल ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है।
शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆