ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे☆
बोलेरो और ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप
से घायल☆
बस्ती। बुधवार, 27 नवंबर की सुबह करीब सात बजे बोलेरो, जो सिद्धार्थनगर के इटवा से बारात लेकर बस्ती जिले के ग्राम बनगवा (ब्लॉक रामनगर) लौट रही थी, कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो में आधा दर्जन से अधिक बाराती सवार थे।
रामनगर-डुमरियागंज रोड पर असनहरा के पास तेज कोहरे के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की जानकारी:
राजबहादुर (60 वर्ष), पुत्र सुखीई, निवासी सिद्धार्थनगर
राकेश सोनी (45 वर्ष), पुत्र जग्गू लाल, निवासी बनगवा
जगदीश (60 वर्ष), पुत्र औरीलाल, निवासी अलीपुर, जिला गोंडा
नूर (50 वर्ष), निवासी अलीपुर, जिला गोंडा
दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।
घटना स्थल पर त्वरित सहायता:
राहगीर दीपक ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। एंबुलेंस चालक सुरेश, जैश मोहम्मद और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) शैलेंद्र व अजय ने घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचाया।
गंभीर स्थिति में रेफर:
भानपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राजबहादुर, राकेश, जगदीश और नूर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटनास्थल से जानकारी:
यह दुर्घटना बारातियों के गांव से दो किलोमीटर पहले हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा और सड़क पर फिसलन इस दुर्घटना के मुख्य कारण हो सकते हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆