*मोबाइल फोन को लेकर हुई हत्या का हुआ खुलासा*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆

 *मोबाइल फोन को लेकर हुई हत्या का हुआ खुलासा*

   *बीकेटी क्षेत्र में अर्जुन सिंह की हत्या में 3 आरोपी गिरफ्तार*

  थाना बीकेटी क्षेत्र में तीन दिन पहले ग्राम देवरा रुखारा के निवासी अर्जुन सिंह की डंडे से मार कर की गई हत्या में थाना बीकेटी और पुलिस उपायुक्त उत्तरी की सर्विलांस/क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर, हत्या के मुख्य कारण मोबाइल फोन को बरामद किया।

  राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र में 3 दिन पूर्व प्रीतम सिंह नाम के कॉलर का डायल 112 के माध्यम से थाना बीकेटी को सूचना मिली कि ग्राम देवरी रुखारा के निवासी अर्जुन सिंह की किसी ने हत्या कर शव को गांव के बाहर खड़ंजे के किनारे फेंक दिया है। इस सूचना पर थाना बीकेटी की पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त की सर्विलांस/क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई में जुड़ गए। कार्यवाही के दौरान मृतक के भाई परशुराम पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम ने गांव के ही तीन व्यक्ति मायाराम पुत्र हेमराज निवासी देवरी रुखारा थाना बीकेटी 38 वर्षीय, गोविंद पुत्र सुंदरलाल निवासी देवरी रुखारा थाना बीकेटी 33 वर्षीय व मोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी देवरी रुखारा थाना बीकेटी 30 वर्षीय के ऊपर अपने भाई अर्जुन सिंह की हत्या में शक के बुनियाद पर नामजद तहरीर दी थी। जिसपर थाना बीकेटी व पुलिस उपायुक्त उत्तरी की सर्विलांस/क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा दबीश दी गई, तो तीनों अभियुक्त मौके से फरार हो चुके थे, जिसपर मुखबिर खास को सक्रिय किया गया था।

  मुखबिर खास की सूचना पर हत्या के आरोपी आहूजा पेट्रोल पंप सीतापुर हाईवे पर कहीं जाने की फिराक में इंतजार कर रहे थे, कि संयुक्त टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हत्या का मुख्य कारण ओप्पो का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म भी कबूल किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त मायाराम बिजली फिटिंग व शादी में लाइट का काम करता है। अभियुक्त गोविंद खेती-बड़ी व मोनू रंगाई पुताई का कार्य करता है।

  पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया की अभियुक्त मायाराम का मोबाइल गांव के ही प्रीतम के पास ₹1500 में गिरवी रखा हुआ था, जिसे प्रीतम ने मृतक अर्जुन सिंह को दे दिया था। अभियुक्त मायाराम को किसी तरह यह पता चल गया था कि मोबाइल फोन अर्जुन सिंह के पास है। इसके बाद अभियुक्त मायाराम ने अपने दोस्त गोविंद व मोनू के साथ मिलकर गांव के बाहर अर्जुन सिंह की डंडे से मारकर हत्या कर अपना मोबाइल फोन निकाल लिया और शव को गांव के ही बाहर खड़ंजे के किनारे फेंक कर, मौके से फरार हो गए थे। इस कबूल पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।










































Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image