*डीएम की अध्यक्षता में एकदिवसीय रवी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

*97210 711 75*

 *डीएम की अध्यक्षता में एकदिवसीय रवी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

बस्ती 13 नवम्बर 2024.

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के नाना जी देशमुख सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय रबी उत्पादकता गोष्टी का कृषि विभाग द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में खाद, दवा एवं बीज की उपलब्धता के बारे में बताया।

उन्होंने कहा बीज एवं पौधों से खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है तथा उच्च गुणवत्ता का अनाज तैयार होगा। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा किया तथा जनपद के समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। 

जनपद के मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस ने स्टालों का अवलोकन किया, साथ ही प्रसन्नता व्यक्त की। 

उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने कृषि विभाग की कार्य योजना एवं प्रगति के बारे में अवगत कराया।

केंद्राध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए केंद्र की उपलब्धियो के बारे में अवगत कराते हुए काला नमक में उपस्थित पोषक तत्वों एवं जनपद में फैलाव की अपार संभावनाओं के बारे में प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ-साथ आम की रंगीन प्रजातियों एवं मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। 

केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वी. बी. सिंह ने बीजोत्पादन तकनीक के बारे में चर्चा की।

प्रसार वैज्ञानिक आर. वी. सिंह ने कहा की वर्तमान में हमारी मृदा का स्वास्थ्य बिगड़ता चला जा रहा है, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी मृदा का स्वास्थ्य बनाए रखें। पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ.  प्रेम शंकर ने मृदा उपचार, बीजोपचार एवं उत्पादित उत्पाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हमें प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती की ओर अपने आप को आकर्षित करना होगा, तभी हम अपनी मृदा का स्वास्थ्य एवं रसायन मुक्त उत्पाद ले सकते हैं।

केंद्र की ग्रह वैज्ञानिक डॉक्टर अंजलि वर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों को अपने संबोधन में मूल्यवर्धित उत्पाद को कैसे तैयार करें एवं घर के अगल-बगल ताजी सब्जियां लेने हेतु किचन गार्डन लगाने पर जोर दिया। हरिओम मिश्र कृषि वैज्ञानिक एकीकृत फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं भारी संख्या में कृषक एवं कृषक महिलाए उपस्थित रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।










Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image