जीएसटी की टीमें फर्म से मिले कई दस्तावेजों की छानबीन में जुटी☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

जीएसटी की टीमें फर्म से मिले कई दस्तावेजों की छानबीन में जुटी☆

लखनऊ☆ 

गोमतीनगर इलाके के एक फैशन सैलून में लाखों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। आरोप है कि फर्म संचालक मुंबई की एक फर्म के जीएसटी नंबर पर बिल काट रहा था। यही नहीं वह जीएसटी नंबर भी बंद हो चुका है। जीएसटी के अफसरों ने प्राथमिक छानबीन में जीएसटी चोरी का मामला सामने आने पर फर्म के अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।गोमतीनगर इलाके में पत्रकारपुरम चौराहे के पास बीते दिनों एक फैशन सैलून खोला गया था। यह सैलून मुंबई की एक सैलून की फ्रेंचाइजी है। जीएसटी के अफसरों को सूचना मिली कि सैलून से कस्टमर्स को जो बिल दिया जा रहा है, उसमें जीएसटी नंबर मुंबई की एक फर्म का दर्ज है। जीएसटी के डीसी गौरव अग्रवाल की टीम ने शनिवार को फर्म में छानबीन की तो वहां से जारी किए जा रहे बिल पर जीएसटी नंबर मुंबई की फर्म का मिला। यही नहीं उस फर्म का जीएसटी नंबर भी एक्सपायर हो चुका है। उसका रिनिवल नहीं करवाया गया है। जीएसटी के डीसी का कहना है कि प्रथम दृष्टिया जीएसटी चोरी का मामला सामने आ रहा है। फर्म के अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। फर्म संचालक ने अभी सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।जीएसटी के अफसरों को फर्म की ओर से कस्टमर्स को दिया गया जो बिल मिला, उसके मुताबिक फर्जी जीएसटी नंबर से हर कस्टमर से उनके देय पर 18% जीएसटी के नाम पर लिया जा रहा था। यह रकम जीएसटी में जमा होनी चाहिए, लेकिन जीएसटी नंबर दूसरी फर्म का होने और उसके एक्सपायर होने की वजह से यह रकम भी फर्म संचालक की जेब में जा रही थी। इसमें यह भी फर्जीवाड़ा सामने आया है कि जब फर्म खोली गई तो उस समय दूसरा जीएसटी नंबर दर्शाया गया था।गोमतीनगर में फैशन सैलून बीते जून माह में खोला गया था। तभी से जीएसटी के नाम पर खेल चल रहा है। जीएसटी अफसरों को आशंका है कि पिछले छह माह में अब तक फर्म की ओर से लाखों रुपये जीएसटी के नाम पर वसूले गए, लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं किया गया है। जीएसटी के एक अफसर ने बताया कि प्राथमिक जांच में फर्म संचालक ने गड़बड़ी स्वीकार की है। उस पर भारी भरकम जुर्माना भी हो सकता है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।








































Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image