*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी☆
मुकदमा वापस न होने पर पत्रकार करेंगे पुलिस के फर्जी गुडवर्कों का खुलासा: अशोक तिवारी☆
- बदोसराय पुलिस की कार्यशैली से पत्रकारों में भारी आक्रोश☆
बाराबंकी
भले ही देश व प्रदेश की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के तमाम दावे करती हो। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत किए जा रहे दावों से कोसों दूर जान पड़ती है। असल में इन दिनों एक ग्रामीण पत्रकार को खबर दिखाना भारी पड़ गया है। जिसको लेकर ऐपजा संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक तिवारी आर पार की लड़ाई की मोड में आ गए हैं। उनका कहना है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो बदोसरांय पुलिस के फर्जी गुडवृकों का खुलासा हम करेंगे। उधर पीड़ित पत्रकार अनिल कनौजिया जब चोरी का खुलासा न कर पाने में नाकाम पुलिस के विरूद्ध वादी मुकदमा का बयान चलाया तब स्थानीय पुलिस हरकत में आई और खुलासे के बजाय पत्रकार पर ही मुकदमा दर्ज करके अपने मित्र पुलिस होने का सबूत पेश कर दिया। जानकारी के मुताबिक थाना बदोसराय के निवासी कमरुद्दीन ने बयान दिया कि चोरी होने के बाद मात्र उसी दिन पुलिस ने जांच पड़ताल की फिर पूंछने तक नहीं आई। जिस पर पत्रकार अनिल कनौजिया ने निष्पक्षता पूर्ण खबर अपने चैनल में प्रकाशित कर दिया। जिसका उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जिससे नाराज होकर बदोसरांय पुलिस ने पत्रकार अनिल कनौजिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जो मीडिया जगत के लिए थानाध्यक्ष के द्वारा खुली चुनौती जान पड़ता है। मानो कि जो सच दिखायेगा उसको ईनाम में मुकदमा मिलेगा। कोतवाली बदोसरांय में तैनात उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह ने मुकदमा पंजीकृत करवाकर पत्रकार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया। जिससे पत्रकार समाज काफ़ी नाराज हैं। वहीं उपनिरीक्षक ने मुकदमें में बताया की की स्थानीय थाने से कोई अपडेट नहीं लिया गया है। जबकि पत्रकार ने रामनगर क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव से वर्जन लिया था। जिसपर क्षेत्राधिकारी ने जल्द खुलासा करने की बात कही थी।अब मामले में ऐप्जा पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पत्रकार के विरूद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆