*"राहुल गांधी द्वारा दलित पिछड़ों के हक और संविधान की रक्षा की लड़ाई से चिढ़ गई है बीजेपी" : अजय राय*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

*"राहुल गांधी द्वारा दलित पिछड़ों के हक और संविधान की रक्षा की लड़ाई से चिढ़ गई है बीजेपी" : अजय राय* 

   *"कांग्रेस ने सदैव दलितों पिछड़ों का सम्मान दिया, दिनेश सिंह ने झूठ बोलकर दलितों पिछड़ों और रायबरेली का अपमान किया है" : किशोरी लाल*

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा पूरे देश में राहुल गांधी के द्वारा संविधान बचाने और की दलितों और पिछड़ों की हक की लड़ाई लड़ने के अभियान से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी अब अपना असली दलित, पिछड़ा और संविधान विरोधी चेहरा प्रदर्शित कर रही है। आज यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने जो प्रेस कांफ्रेंस करके झूठ बोला यह इस बात को प्रमाणित करता है, जिस तरह देश के लोगों ने संविधान के रक्षा और अपने अधिकारों लिए एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत के आंकड़े से रोक कर उनकी तानाशाही सोच को हराने का काम किया उससे बीजेपी नेताओं की नींद उड़ गई है। जनता के द्वारा दी हार बीजेपी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए समय समय पर अपनी दलित पिछड़ा विरोधी और संविधान विरोधी मानसिकता उजागर कर रहे हैं। आर.एस.एस की मनुवादी सोच जो हमेशा इस देश के संविधान की प्रतियां जलाते रहे, दलितों और पिछड़ों को मंदिरों में घुसने नहीं दिया दलितों के ऊपर अत्याचार करते रहे, आज वह बेनकाब हो गए हैं इसीलिए कभी संघ के नेता बयान देते हैं। कभी बीजेपी के नेता राहुल गांधी को लेकर ओछी और घटिया टिप्पणी करते हैं, तो वहीं दिनेश सिंह अपने झूठ के लिए माफी मांगते हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आगे कहा आज यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह के द्वारा झूठे और मनगढ़ंत बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज फिर से एक बार यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने जो झूठ प्रेस के सामने बोला है मंत्री के पद पर रहते हुए संवैधानिक पद की शपथ लेते हुए झूठ बोला है उससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी को दलित और पिछड़ों की हक और प्रतिनिधित्व की जो लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं वह हजम नहीं हो रही। राहुल गांधी जातीय जनगणना के मुद्दे को उठा रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी को पच नहीं रहा। दिनेश सिंह यह बताएं की जो राहुल गांधी ने दिशा के लिए सदस्यों को नामित करने की चिट्ठी जारी की थी उसमें तीन दलित क्रमशः संगीता पासी, सुंदर लाल (धोबी समाज), किरण देवी और दो सदस्य पिछड़े समाज से जो क्रमशः शैलेन्द्र यादव व मुस्लिम पिछड़े समाज से अब्दुल मोबिन अंसारी हैं। सामान से तीन सदस्य नामित किए गए हैं। यह सर्व समाज के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। 

    अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिनेश सिंह द्वारा झूठे आंकड़े पेश करने पर पलटवार करते हुए कहा कि रायबरेली की जनता दिनेश सिंह से सवाल पूछ रही है कि उन्होंने कितने दलितों पिछड़ों को बढ़ाया, सच्चाई यह कि दिनेश सिंह ने दलितों पिछड़ों का हक मारा। एक पिछड़े नेता का टिकट कटवाकर अपने भाई को लड़ाया। दिनेश सिंह झूठे आंकड़े का हवाला देकर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने सदैव 1951 से अब तक दलितों और पिछड़ों को सम्मान सहित प्रतिनिधत्व देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। दिनेश सिंह को यदि नाम ना पता तो जान लें कि बैजनाथ कुरील सांसद, शिव बालक पासी विधायक, रामेश्वर प्रसाद पासी विधायक, रामदुलारे कुरील विधायक, शिव दर्शन पासी विधायक, राजाराम त्यागी विधायक, दलित समाज से और पिछड़े समाज से धनीराम जायसवाल एम.एल.सी, रामदेव यादव विधायक, मुंशी चंद्रिका प्रसाद पटेल विधायक, कमलनयन वर्मा विधायक , शिवगणेश लोधी विधायक, रामदुलारे कुरील जिला अध्यक्ष, शीतला प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष, कमलनयन वर्मा जिला अध्यक्ष, हाजी मोहम्मद वसीम जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के बड़े पदों पर रहे हैं। लेकिन दिनेश सिंह को भाजपा में जाने के बाद झूठ बोलने की आदत पड़ गई है। हकीकत में राहुल गांधी ने उन्हें दिशा की मीटिंग में भाव नहीं दिया, जिसकी वजह से बौखलाहट में इस तरीके के बयान दे रहे हैं। इस झूठ के लिए माफी मांगें।

    वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा हमें तो आश्चर्य होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह जो अपने को पढ़ा लिखा कहते हैं राहुल गांधी के द्वारा दिशा के सदस्यों के लिए जारी की गई चिट्ठी को सही से पढ़ भी नहीं पाए यदि पढ़ लिया होता, तो इस तरीके का झूठ नहीं  बोलते आज दिनेश सिंह के द्वारा बोला गया झूठ। आर.एस.एस बीजेपी की दलित और पिछड़ा संविधान विरोधी, नफरती, जहरीली सोच को दर्शाता है। दरअसल यह शब्द दिनेश सिंह के मुंह में डाले गए हैं असली नफरत तो इस देश के दलितों पिछड़ों और संविधान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करता है। पहले जनसंघ करता था अब भारतीय जनता पार्टी करती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की बुरी हार हुई और हार की हताशा में परेशान दिनेश सिंह जिनको हारने के बावजूद भी मंत्री पद यूपी सरकार ने दे रखा है, वह भाजपा और आरएसएस के शब्दों को अपने मुंह से बोलकर अपनी नफरत की सोच दिखा रहे हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा देश का जनमानस कभी इस झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले समय में इस देश के दलित, पिछड़े और संविधान के लिए लड़ने वाले लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे और खास तौर से रायबरेली की जनता, जिन्होंने अपने नेता राहुल गांधी को चुनकर संसद भेजा है। जो विपक्ष में बैठकर लगातार इस देश के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस देश के युवाओं के प्रतिनिधित्व रोजगार की आवाज उठा रहे हैं। महिलाओं के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है, उसकी आवाज उठा रहे हैं। लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे को उठा रहे हैं उससे भाजपा से बौखला गई है,

अजय राय ने कहा कि दिनेश सिंह आपका यह झूठ जनता कभी माफ नहीं करेगी। यदि आप अपने को पढ़ा लिखा कहते हैं डिग्री धारक हैं तो राहुल गांधी के द्वारा दिशा के लिए भेजे गए सदस्य की सूची को पढ़िए और इस देश के दलित पिछड़ों से बोले झूठ के लिए माफी मांगिए है। वरना यह देश और खास तौर से रायबरेली की लोग कभी आपको माफ नहीं करेंगे , समय आने पर सबक सिखाएंगे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image