*अपराधियों के ऊपर कार्यवाही हो रही है जो आगे भी अनवरत जारी रहेगी - एडीजी डॉ. के. एस.प्रताप कुमार*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

*97210 711 75*

 *अपराधियों के ऊपर कार्यवाही हो रही है जो  आगे भी अनवरत जारी रहेगी - एडीजी डॉ. के. एस.प्रताप कुमार*

बस्ती 3 नवंबर 24.

 एडीजी जोन गोरखपुर डॉ. के. एस.  प्रताप कुमार द्वारा आईजी बस्ती आर भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के मौजूदगी  आज लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन स्थल पर हुई तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।

 साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए।

 तत्पश्चात एडीजी द्वारा सर्किट हाउस सभागार में आईजी बस्ती, पुलिस अधीक्षक वही एडिशनल एसपी के मौजूदगी में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी के साथ  बैठक कर आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए।

 साथ ही उन्होंने  जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।

 एडीजी डॉ. के एस प्रताप कुमार ने जिले के टॉप 10 अपराधियों के  ऊपर हो रही कार्रवाही पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आगे भी अपराधियों के ऊपर नकेल कसने निर्देश दिए।

 सर्किट हाउस सभागार में  पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए उन्होंने  दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन व्यवस्था के सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को भी  इसी तरह संपन्न करवाने की आवश्यकता है।

 एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि राजस्व  संबंधी विवादों का का निपटारा समन्वय बनाकर किया जाए।

 उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अगल-बगल के जिलों की एक समन्यव समिति बनाकर इसकी व्यवस्था की जाएगी।

 महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि भू माफिया, बन माफिया तथा अपराधियों के ऊपर  कार्यवाही हो रही है और वह आगे भी अनवरत जारी रहेगी।

 आइजीआर के भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने 10 से 15 साल पुराने केस जो बंद पड़े थे,उनको खुलवाकर  अपराधियों के ऊपर कार्यवाही  की गई तथा यह कम अनवरत जारी रहेगा।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
















Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image