*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी*
आगामी लोक अदालत में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये : श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह
बाराबंकी, 16 नवम्बर। श्री पंकज कुमार सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जि0वि0से0प्रा0 महोदय के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एवं श्री इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/नोडल अधिकारी प्रशासन राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-14.12.2024 के आयोजनार्थ राजस्व न्यायालयों पर विचाराधीन वाद/प्री-लिटिगेशन वाद, विभिन्न विभागों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने एवं लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के उद्देश्य हेतु जनपद बाराबंकी के समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ विचार विमर्श बैठक की गई।
श्री श्रीकृष्ण द्वारा बताया गया कि आप सभी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित- 14.12.2024 को सफल बनाये जाने हेतु अपने विभागों में ऐसे लंबित वाद जो राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये जा सकते है उनको ज्यादा से ज्यादा चिन्हित कर उनका निस्तारण किया जाये एवं निस्तारित वादों की सूचना दिनांक-14.12.2024 को सायं 03ः00 बजे तक आवश्यक रूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राप्त कराये जिससे सभी विभागों की सूचना पोर्टल पर अपलोड की सके।
प्रशासनिक स्तर पर उक्त लोक अदालत का प्रचार प्रसार लेखपाल, आशा बहू, आगंनबाड़ी कार्यकर्ती आदि से कराये जाने एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी इत्यादि द्वारा भी प्रचार प्रसार कराने एवं मनोरंजन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं द्वारा भी व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन कर उनका अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रतिभाग करने हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर श्री इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी, श्री हर्षित चौहान क्षेत्राधिकारी, श्री कमलेश चौबे कर निर्धारण अधिकारी, श्री दिनेश कुमार उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग, श्री आशोक कुमार सहायक अभियंता लो0नि0वि0, श्री शैलेन्द्र सिंह कैनाल मजिस्ट्रेट, श्री राजेश कुमार सिंह जन सम्पर्क अधिकारी श्री मोहन लाल यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री गजेन्द्र कुमार प्रसाद आबकारी निरीक्षक, श्री अंकित सिंह प्रभारी अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्री एस0के0 मिश्रा बाट माप विभाग, श्री सरस वर्मा कनिष्ठ सहायक उद्यान विभाग, श्री संतोष कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक पशुपालन विभाग एवं श्री अनुराग सिंह कनिष्ठ सहायक समाज कल्याण विभाग से उपस्थित आये।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।