*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*पैकोलिया पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार*
बस्ती 24 नवंबर 24.
पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में जमीनी विवाद में हुये हत्या के संदर्भ में पंजीकृत मुकदमा के आरोपी विनोद कुमार पुत्र राम लखन निवासी जितीपुर थाना पैकोलिया बस्ती को प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव तथा पुलिस टीम ने जितीपुर गांव के बाहर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया।
यहां बताते चलें कि 22 नवंबर की रात ग्राम जितीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में वाद विवाद हो गया था।
घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 22 नवंबर की रात लगभग 10:30 बजे उनके पति अमेरिका बर्मा को उनके ससुर राम लखन वर्मा, सास मालती देवी, जेठ राम गणेश वर्मा तथा देवर राजेंद्र तथा विनोद वर्मा जमीन हड़प लेने के चलते बुरी तरह मारा पीटा जिससे उनके पति के आंख तथा सर में गंभीर चोट आ गई।
घायल अवस्था में अमेरिका वर्मा को सीएचसी परशुरामपुर ले जाया गया । उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत मामले की विवेचना थाना प्रभारी पैकोलिया द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त संदर्भ में पुलिस ने नाम जड़ एक आरोपी विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय और उसके बाद जेल भेजा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆