*लेखपाल अवधेश भारती के ऊपर लगा पचास हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

*लेखपाल अवधेश भारती के ऊपर लगा पचास हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप* 

       बस्ती संवाददाता - राजस्व विभाग भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है । जनपद में कई राजस्वकर्मी रंगेहाथ पकड़े जाने पर जेल की हवा भी खा चुके हैं फिर भी विभाग अपने गिरेबान में झाँकने की जरूरत नहीं महसूस कर रहा है जिसका परिणाम है कि जनपद के हर्रैया तहसील में फिर एक लेखपाल के ऊपर पचास हजार रुपये रिश्वतखोरी का आरोप लगा है ।

           शिकायतकर्ता अनिल कुमार शुक्ला निवासी महादेवरी ने जिला अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि भूँमाफिया राजकुमार ने लेखपाल  अवधेश भारती को पचास हजार रुपया रिश्वत देकर , प्रधान व लेखपाल को विश्वास में लेकर प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर रखा है व बाउण्ड्रीवाल निर्माण के समय निर्माणकर्ता द्वारा विद्यालय की चार मीटर जमीन छोड़कर चहारदीवारी का निर्माण करवाया गया है । लेखपाल के ऊपर अविश्वास जताते हुए शिकायतकर्ता ने लिखा है कि लेखपाल अवधेश भारती भूँ माफिया से मिले हुए हैं जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है अतः मामले में किसी दूसरे लेखपाल से पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण कराए जाने की मांग शिकायतकर्ता ने किया है हलाँकि आइजीआरएस रिपोर्ट में आरोपी लेखपाल ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

👉घूस लेने के आरोपी लेखपाल रामानंद गुप्ता निलंबित।

एस डी एम हरैया विनोद पाण्डेय ने लेखपाल को किया निलंबित। हरैया तहसील में तैनात लेखपाल रामानंद गुप्ता पर दस हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप। पीड़ित ने पैसा देते समय बना लिया था वीडियो। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर भी चर्चा में रहते है लेखपाल रामानंद गुप्ता।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



























Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image