*जमीन दिया रहने के लिए, रहने वाले ने दिया बेच अब खरीदार नें किया जीना हराम*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

*जमीन दिया रहने के लिए, रहने वाले ने दिया बेच अब खरीदार नें किया जीना हराम*

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश.

 अपनी ही जमीन की कब्जा और रास्ते के लिए युवक प्रशासन के चक्कर काटते काटते हो गया परेशान।

 यहां बता दे की  लगभग 10 साल पहले वीरेश सिंह निवासी टुंडा सिरा थाना छतारी, तहसील शिकारपुर जिला बुलंदशहर ने अपनी जमीन गांव के ही भूले, मुनीश तथा गुलफाम को अस्थाई रूप से रहने के लिए दिया था।

 वीरेश सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद इन लोगों ने कूट रचित  दस्तावेजों के द्वारा जमीन को कालीचरन पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम टुंडा सिरा, थाना छितारा ,तहसील शिकारपुर बुलंदशहर के हाथों बेच दिया।

 उसके बाद जब कालीचरण ने जमीन पर कब्जा करना चालू किया तो  वीरेश सिंह के पुत्र पवन कुमार ने  इसका विरोध किया ।  इस पर कालीचरण तथा उसके घर वाले  पवन कुमार, उसकी पत्नी  तथा बच्चियों को मार पीटे।

 इस मामले को लेकर पवन कुमार ने  थाना दिवस से लेकर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी  हर जगह प्रार्थना पत्र दिया परंतु प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई।

  यहां बताते चलें कि पवन कुमार ने  कालीचरण से अपना प्लाट खाली करने के लिए कहा तो  कालीचरण ना तो जमीन खाली किया । साथ ही 15 फिट का जो रास्ता गांव में जाता है  उसको भी जबरदस्ती कब्जा कर लिया है । और अब रास्ता खाली करने को भी नहीं तैयार।

 पवन कुमार ने आरोप लगाया है कि कालीचरण के लड़के जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके पुत्री के साथ छेड़खानी करते हैं । आते जाते उसके परिवार वालों को गाली देते है।

 विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

 पवन कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि कालीचरण कहता है कि मैं 20 हजार रुपया दरोगा को दे आया हूं मेरा कुछ नहीं होगा।

 पीड़ित पवन कुमार का आरोप है  विपक्षीगण दबंग और  मनबड़ है।

 हर समय वह लोग  मुझे वह मेरे परिवार को देखकर गलियां है  अपशब्द कहते रहते हैं।

 वह लोग मुझे तथा मेरे परिवार को कई बार घर में घुसकर मार चुके हैं।

 परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

 पवन कुमार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।















Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image