ब्यूरो चीफ जी पी दुबे☆
*आईजी द्वारा रेंज के पुलिस कप्तानों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर दिए गए निर्देश☆
बस्ती 21 नवंबर 24.☆
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती आर. के.भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गयी।
आई.जी. द्वारा मीटिंग मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये।
*(01)* भूमि विवाद के प्रकरणों में 126/135 व 136 BNSS की कार्यवाही नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाए।
*(2)* 152 BNSS में न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये।
*(03)* लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
*(4)* चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के दृष्टिकोण से डायल यूoपीo 112 की गाड़ियों का रूट चार्ट संशोधित किया जाए।
*(5)* थानों व चौकियों से निकलने वाली रात्रिगश्त का मिलान कर संयुक्त चेकिंग किया जाय।
*(6)* समस्त 14(i) व 14(ii) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये।
*(07)* न्यायालय द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणियों के संबंध में गहराई से जानकारी कर प्रकरण को मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग में रखा जाए।
*(08)* मृतक आश्रितों के समायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों में कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण की जाये।
*(9)* ग्राम चौकीदारों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करा ली जाए ।
*(10)* चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु लंबित प्रकरणों में कोषागार से आपत्ति कराकर ही रखा जाए ।
*(11)* कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाया जाये।
*(12)* किरायेदार, कर्मचारी, चरित्र आदि का सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
*(13)* दुर्घटना संबंधित प्रकरणों का I RAID App पर फीडिंग शत प्रतिशत यथाशीघ्र की जाए।
*(14)* नोमिनल रोल में समस्त अधि0/कर्म0गण का डाटा यथाशीघ्र फीड करा दिया जाये जिससे परिचय पत्र यथाशीघ्र तैयार किया जा सके ।
*(15)* फेसबुक,एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाये।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆