*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*97210 71175*
*ई-रिक्शा चालकों के रूट निर्धारण का पंजीकरण आज से शुरू*
बस्ती 15 नवंबर 24.
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचार रूप से चलाने एवं जाम की समस्या को कम करने के लिए तथा इस बारे में उचित कदम उठाने के लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बकायदे इसके लिए रोड मैप तैयार किया।
जिसके क्रम में 15 नवंबर से 21 नवंबर तक ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण हेतु पंजीकरण बड़े वन स्थित यातायात कार्यालय पर प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 तक किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी यातायात अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकरण निशुल्क होगा । इसके लिए ई रिक्शा चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस,मोबाइल नंबर तथा ई-रिक्शा मलिक को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
शहर में भीड़भाड़ व जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ई रिक्शा रोड व्यवस्था के अंतर्गत ई रिक्शा को कलर कोडिंग कर पंजीकरण संख्या के आधार पर निर्धारित मार्ग पर संचालन की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाबालिक ड्रिंक करने वाले बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों का पंजीकरण नहीं होगा । बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी ई रिक्शा निर्धारित मार्ग पर नहीं चल पाएगा । साथ ही नियम विरुद्ध संचालन पर कार्यवाही भी की जाएगी।
इसकी सूचना बकायदे लाउडस्पीकर से चौराहा, तिराहा तथा कस्बे के अंदर दे दी गई है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।