औषधि निरीक्षक टीम द्वारा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु की जा छापेमारी☆

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी

-----------------------

औषधि निरीक्षक टीम द्वारा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु की जा छापेमारी

-----------------------

बाराबंकी, 21 नवंबर

 जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा जपनद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जाने तथा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन तथा जनपद के थाना देवां में कोडीनयुक्त सिरप के अवैध बिक्री की शिकायत प्राप्त होने के दृष्टिगत आज देवां शरीफ के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की गई।

यह जानकारी औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि छापे की कार्यवाही में न्यू जयसवाल मेडिकल स्टोर, शीबू मेडिकल स्टोर, हिन्द मेडिकल स्टोर एवं एस एन मेडिकल स्टोर, की औचक जांच की गई। सभी मेडिकल स्टोर्स की जांच में मौके पर विक्रेताओ द्वारा शेडयूल एच-। औषधियों संबंधी अभिलेख, नियमित जारी कैशमेमो तथा प्रतिष्ठान में लगे हुए कैमरों की रिकॉर्डिंग मौके पर प्रस्तुत न कर पाने के दृष्टिगत सभी मेडिकल स्टोर्स को नोटिस प्राप्त कराते हुए औषधियों के विक्रय कार्य न किए जाने तथा मेडिकल स्टोर्स का संचालन चंद करने के सख्त निर्देश दिए गए।

श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं शेडयूल एच-1 की औषधियों के अवैध विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०बी० कैमरे लगाए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा इनकी लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिये गये हैं । बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेडयूल एच-1 की औषधियों का विक्रय न किया जाये। इसके संबंध में सी०सी०टी०बी० कैमरा की भी रैन्डम आधार पर कई दिनों की रिकार्डिंग की भी जांच की जा रही है तथा कैशमेमो एवं शेडयूल एच-1 के अभिलेखों को भी नियमानुसार रखें जाने के निर्देश दिये गये। इन सभी आदेशों का अनुपालन सख्ती से कराए जाने हेतु जांच के समय अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



























Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image