अखिल भारतीय पासी महासभा की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

अखिल भारतीय पासी महासभा की राज्य स्तरीय  बैठक  का आयोजन किया गया☆ 

लखनऊ☆ 

अखिल भारतीय पासी महासभा की राज्य स्तरीय बैठक यू पी प्रेस क्लब में राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल चौधरी के द्वारा बुलाई गई ।  बैठक की अध्यक्षता राजू सरोज ने की ।  मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार सरोज तथा सीमा सरोज राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि बुदूधा  लाल रावत संरक्षक लखनऊ कमेटी उपस्थित रहे l अखिल भारतीय पासी महासभा का संगठन आत्मक ढांचा मजबूत करने तथा समाज को आगे ले जाने हेतु नियमित कार्यक्रमों को विधिवत करने तथा इस समाज पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई l मंच का संचालन संगठन के प्रवक्ता विदया प्रसाद जी के द्वारा किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल चौधरी के निर्देशानुसार सर्वसम्मत से कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया l साथ साथ समसामयिक मुद्दों पर एवं पासी समाज को नशा मुक्ति समाज के रूप में स्थापित करना रोजगार परक , शिक्षा के साथ साथ संविधान के ज्ञान का विस्तार कैसे हो इस पर विस्तार से चर्चा हुई l जिसमें प्रमुख रूप से दिवाकांत रावत प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ , राम विरज रावत राष्ट्रीय सलाहकार , सुखराम रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुदुधीजीवी प्रकोष्ठ , डॉक्टर अरविंद सिंह रावत राष्ट्रीय महासचिव , राकेश कुमार रावत प्रदेश महासचिव उतर प्रदेश , राम बाबू पासी प्रदेश महासचिव बुदुधीजीवी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश , अशोक कुमार रावत जिला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ , सुंदरलाल रावत , राममिलन रावत , आराधना रावत , विनोद रावत , देवेंद्र रावत , राधेश्याम, विजय पासवान, राम शंकर, निर्मल कुमार रावत , धनंजय भारती , सिद्धार्थ पासी , डॉली पासी , रविंद्र पासी , वैभव पासी , विजेंद्र सिंह रावत सूचना एवं प्रसारण मंत्री उत्तर प्रदेश, जवाहर सिंह , राम लखन रावत जिला अध्यक्ष लखनऊ , दीपक कुमार रावत जिला अध्यक्ष लखनऊ युवा प्रकोष्ठ , संतोष कुमार रावत जिला उपाध्यक्ष लखनऊ , शिवानंद रावत आदि बैठक में उपस्थित रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



















































Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image