*देवर ने किया जर्बदस्ती रेप और जान से मारने का प्रयास*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

*97210 711 75*

*देवर ने किया जर्बदस्ती रेप और जान से मारने का

प्रयास*

 बस्ती 4 नवंबर 24.

 देवर द्वारा भाभी के साथ जबरदस्ती रेप करते तथा ना कर पाने की हालत में जबरदस्ती कोई  पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है  । जहां पर भाभी की तबीयत खराब हो गई और पुलिस ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।

 लक्ष्मी सिंह पत्नी अभय सिंह  पुत्री बलवंत सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय थाना कोतवाली बस्ती ने  पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसका मुकदमा उसके पति के साथ सिद्धार्थनगर न्यायालय में विचाराधीन है।

 उसने आगे कहा है कि न्यायालय के आदेश पर वह पति के घर रहने के लिए गई थी जहां उसे घर के बगल में 1कमरा रहने के लिए दिया गया  है । जिसमें वह अकेली रहती है।

 उसने कहा है कि 3 नवंबर को रात लगभग 8:20 पर वह कमरे से बर्तन माजने के लिए बाहर निकली तो देवर विजय बहादुर सिंह ने  उसे पकड़ कर पटक दिया और उससे बलात्कार करने की कोशिश करने लगा, मना करने पर स्तन सहलाते हुए कहा कि तुम मेरी हो जाओ फिर कुछ नहीं होगा । विरोध करने पर उसने जबर्दस्ती अपनी जेब से कोई गोली निकाल कर मेरे मुंह में डाल दिया और तब तक पकड़े रहा जब तक कि वह मेरे गले से नीचे नहीं उतर गयी।

उसने कहा कि पास खड़े  उसके देवर के दोस्त गोलू ने कहा कि पानी भी पिला दो उसके बाद मामला ही समाप्त हो जाएगा।

 लक्ष्मी के अनुसार किसी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया जिसने एंबुलेंस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है।

 उसने मामले में  थाना कोतवाली पुलिस से मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

 मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह से बात करने की कोशिश की गई परंतु किन्हीं कारणोंबश  बात नहीं हो पाई।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।















Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image