सैनिक स्कूल तालाब पर हजारों की संख्या में छठ महापर्व का मनाने पहुंचे श्रद्धालु :- पुलिस की चाकचौबन्द व्यवस्था*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

सैनिक स्कूल तालाब पर हजारों की संख्या में छठ महापर्व का मनाने पहुंचे श्रद्धालु :- पुलिस की चाकचौबन्द व्यवस्था*

सरोजनीनगर । बिहार में विशेष महत्व के साथ मनाये जाने वाले महापर्व छठ पूजा का अपना एक अलौकिक महत्व है जिसके आगमन की सभी पूर्वांचल निवासियों का इन्तजार रहता है । जहाँ दूरदराज प्रान्तों व जनपदों से वापस अपने घर आकर रीतिरिवाजों से सराबोर होकर मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है।

    धर्मशास्त्रों की माने तो चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को छठपूजा, छठीमाई पूजा, डाला छठ, सूर्यषष्ठी पूजा और छठ पर्व के नामों से भी जाना जाता है । मुख्यरूप से यह पर्व सूर्यदेव की उपासना के लिए मनाया जाता है। ताकि पारिवारजनों को उनका आर्शीवाद प्राप्त हो सके । इसके साथ ही संतान की सुखद भविष्य के लिए भी इस व्रत को श्रद्धापूर्वक रखा जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि छठ व्रत रखने से निःसन्तानों को संतान प्राप्ति का सुख भी मिल जाता है।

          ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में सरोजनीनगर छठ पूजा जनकल्याण समिति के आयोजक विनोद सिंह सहित कमेटी के सभी साथियों के सहयोग से छठ पूजा का महापर्व सैनिक स्कूल के ग्राऊंड व तालाब पर क्षेत्रीय स्तर पर हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान से की जाती है। ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस महापर्व की तैयारी विगत दिन पूर्व ही शुरु हो जाती है जिसमें नगरनिगम व विद्युत विभाग सहित सैनिक स्‍कूल का महत्वपूर्ण योगदान सदैव बना रहता है। यह स्थान एक भव्य मेले में भी तब्दील हो जाता है।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image