*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*जनपद बाराबंकी* *दिनांक- 13/11/2024*
*जनपद आजमगढ़ से रास्ता भटकर आई एक मानसिक विक्षिप्त महिला को मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत “आपरेशन खोज” के तहत परिजनों का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया-*
दिनांक 11.11.2024 को एक 31 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला रास्ता भटकर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत दुर्गापुर हाइवे आ गई थी। थाना रामनगर पुलिस द्वारा उक्त महिला को वन स्टाप सेण्टर भेजा गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत *“आपरेशन खोज”* के तहत ‘सखी-वन स्टॉप सेन्टर’ प्रभारी म0उ0नि0 माया यादव व काउन्सलर द्वारा उक्त महिला से काउन्सलिंग व अथक प्रयास से आज दिनांक 13.11.2024 को परिजनों का पता लगाकर महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।