लखनऊ में जीजा-साले ने की थी स्टेशनरी व्यापारी की हत्या: बैग देख लूट के इरादे से ले गए थे कठौता झील☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

लखनऊ में जीजा-साले ने की थी स्टेशनरी व्यापारी की हत्या: बैग देख लूट के इरादे से ले गए थे कठौता झील

लखनऊ

लखनऊ में स्टेशनरी व्यापारी फरीद अनवर (52) की हत्या जीजा-साले ने लूट के इरादे से की थी। उन्होंने व्यापारी को अपनी बातों में फंसाकर पहले शराब पिलाई। उसके बाद कठौता झील के पास ले गए। जहां व्यापारी से बैग छीनने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दोनों ने उसकी बेल्ट से गला कसकर हत्या कर दी।

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी के बैग में ज्यादा नकदी होने की आशंका पर घटना को अंजाम दिया, लेकिन उसमें मात्र 125 रुपए निकले।

 *पॉलिटेक्निक के पास कारोबारी से हुई थी मुलाकात* 

चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय ग्राम उद्योग विद्यालय देवा रोड के पास से सोमवार दोपहर बाराबंकी सफदरगंज के रहने वाले सूरज उर्फ अर्जुन और बाराबंकी बदोसराय के उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया।

दोनों विभूतिखंड विजयपुर अंडर पास के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पॉलिटेक्निक के पास व्यापारी मिला था। जहां बातों बातों में दोस्ती की और शराब पिलाने के बहाने साथ ले गए। जहां लूट के विरोध में हत्या कर दी। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और लूट के 125 रूपए भी बरामद हुए हैं।

 *कठौता झील के पास मिला था शव* 

फरीद अनवर का शव पिछले हफ्ते कठौता झील के पास मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी। साथ ही सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले थे। पुलिस को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध नजर आए थे।

परिजनों ने चिनहट थाने में कराई थी FIR फरीद के भाई मोईद अनवर ने बताया, 12 नवंबर को फरीद दोपहर करीब 12.30 बजे लोहिया अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे। शाम 6 बजे फोन पर बात हुई तो बताया कि अभी आ रहे हैं। काफी देर तक नहीं पहुंचे तो 9.30 बजे कॉल की गई, तो बोले कि बस आ रहे हैं, लेकिन रात 12 बजे मोबाइल नॉट रिचेबल हो गया। बुधवार को मोईद को पुलिस ने जानकारी दी कि कठौता झील के पास एक शव मिला है।

मौके से परिवार को नहीं मिला मोबाइल परिजनों ने पहुंचकर शव देखा तो गले में फंदे था। शरीर के पीछे और पेट पर चोट के निशान थे। आंख के नीचे चोट का निशान था। मौके से परिवार को मोबाइल फोन नहीं मिला। इन चोटों को देखते हुए अज्ञात कारणों से हत्या लग रही है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।