*किसान कल्याण केन्द्र, पूरेडलई, बाराबंकी में कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेला एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालाजी योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जनपद-बाराबंकी**दिनांक  08.11.2024

*किसान कल्याण केन्द्र, पूरेडलई, बाराबंकी में कृषि  सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश  मेला एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालाजी योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन*

 माननीय ब्लाक प्रमुख, पूरेडलई श्री रत्नेश  सिंह, मा0 मण्डल अध्यक्ष, भाजपा श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, पूरेडलई, बाराबंकी श्री शिवजीत, सहायक विकास अधिकारी, कृषि, पूरेडलई, जिला सलाहकार, बाराबंकी श्री कैलाश नाथ पाण्डेय सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित रहे। साथ ही किसान कल्याण केन्द्र, हरख पर भी उक्त मेला/कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक, जैदपुर, बाराबंकी श्री गौरव रावत, जिला कृषि  अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम, भूमि संरक्षण अधिकारी, कुर्सी, बाराबंकी डा0 विनोद कुमार यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री चट्टान सिंह, सहायक विकास अधिकारी, कृषि, हरख श्री सुरेन्द्र कुमार के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। इसके साथ ही विकास खण्ड देवा में पर भी उक्त मेला/कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मा0 पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री इक्ष्वाकु मौर्य, जिला मंत्री, भाजपा श्री अरूणेश  वर्मा, उपाध्यक्ष, भाजपा श्री दीपक मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, देवा, डा0 नेहा षर्मा के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

किसान कल्याण केन्द्र, पूरेडलई में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार द्वारा रबी में कृषि  निवेशों की उपलब्धता एवं सामयिक कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में किसान भाइयों को अवगत कराते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में फसल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हेतु सर्वाधिक उपयोगिता आई0पी0एम0 एवं विषमुक्त खेती की है। उप कृषि निदेशक द्वारा आई0पी0एम0 की विभिन्न विधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही पराली प्रबन्धन के बारे में कृषकों को जागरूक करते हुये अपील की गई कि किसान भाई अपने फसल अवशेष  कदापि न जलायें। इससे पर्यावरण में प्रदूषण होने के साथ ही खेत की उर्वरा शक्ति भी क्षीण होती है। वर्तमान में केन्द्र सरकार के स्तर से पराली जलाने हेतु अर्थदण्ड की धनराशि   भी दोगुनी कर दी गई है। अतः किसान भाई पराली प्रबन्धन के उपायों का प्रयोग कर पराली/ फसल अवशेष  कदापि न जलायें। खण्ड विकास अधिकारी, पूरेडलई, बाराबंकी द्वारा जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। माननीय ब्लाक प्रमुख श्री रत्नेश  सिंह जी द्वारा कृषकों से अपील की गई कि वर्तमान सरकार किसानों के हित के लिये अग्रसर है किन्तु किसान भाइयों की भी जिम्मेदारी है कि वह सम्बन्धित विभागों से प्राप्त लाभ के बारे में जागरूक रहकर समय से अपने आवेदन को नियमों के अनुरूप प्रेषित करें ताकि उन्हें समय से लाभ प्राप्त हो सके। विकास खण्ड पूरेडलई में 600 से अधिक किसानों को सरसों के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी पाश मशीन के माध्यम से कराया गया।

 विकास खण्ड हरख में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक, जैदपुर श्री गौरव रावत जी द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि उनके स्तर से प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्रीय आवश्यकता के कार्यों को कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसान भाई रासायनिक उर्वरकों पर अपनी निर्भरता कम करते हुये जैविक एवं पारम्परिक खेती के माध्यम से अपनी खेती की लागत कम करने के साथ ही अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। विकास खण्ड हरख में 200 से अधिक किसानों को सरसों के  निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी पाश मशीन के माध्यम से कराया गया।

विकास खण्ड देवा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय पूर्व ब्लाक प्रमुख, देवा द्वारा कृषकों को जैविक एवं परम्परागत कृषि के महत्व के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि वर्तमान में खान-पान एवं जीवनशैली  से सम्बन्धित बीमारियों से बचाव हेतु किसानों को रासायनिक उर्वरकों का अत्यन्त संतुलित प्रयोग करने की आवश्यकता है।  विकास खण्ड देवा में 200 से अधिक किसानों को मसूर एवं सरसों के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी पाश  मशीन के माध्यम से कराया गया।

उक्त अतिरिक्त क्षेत्रीय भ्रमण के दौरा उप कृषि  निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार द्वारा विकास खण्ड दरियाबाद के ग्राम भरतपुर के किसान श्री आशीष कुमार पुत्र श्री सोहनलाल के साथ ही ग्राम लक्ष्मनपुर एवं दरियाबाद में भी मौके पर पराली जलाते हुये पाया गया जिसे तत्काल बुझवाया गया एवं कृषकों को पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image