ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*यूट्यूबर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार*
👉 मामला कंपटीशन का निकला..
बस्ती 14 नवंबर 24.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस टीम ने यूट्यूबर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने न्यायालय भेजा।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि...
संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेंज पुत्र सूरज प्रसाद 22 वर्ष युटुबर निवासी सिंघारी पोस्ट रसूलपुर थाना पुरानी बस्ती,
अनुराग कुमार वर्मा उर्फ रोहित राइडर ( युटुबर )पुत्र रामगोपाल उम्र 23 वर्ष मुस्तफाबाद थाना वाल्टरगंज बस्ती,
बबलू पुत्र हरिहर दुबे 40 वर्ष निवासी अहिरौलिया नयन थाना पैकोलिया जिला बस्ती तथा
शोभित मिश्रा पुत्र नरसिंह नारायण मिश्र निवासी सिंहारी में थाना पुरानी बस्ती उम्र 24 वर्ष कोशिका कॉलोनी के पास बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में घटना का कारण जो नजर आया वह कंपटीशन का निकला।
उन्होंने बताया कि आस्था दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे निवासी गढ़ गुड़िया थाना कोतवाली बस्ती जो सूरज जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल उर्फ देसी कलाकार जो देसी कलाकार नाम से यूट्यूबr है । जिनका स्थाई पता जगदीशपुर थाना गौर जिला बस्ती और उसका मोबाइल नंबर 8400680636 है जो वर्तमान समय में अपना डांस क्लास देसी कलाकार नाम से रजीत चौराहा थाना कोतवाली बस्ती में चल रहा है, मैं बतौर रिसेप्शनिस्ट तथा डांस टीचर के रूप में काम करती है।
10 नवंबर 24 को सुबह 9:44 पर मोबाइल नंबर 7417014703 से डांस क्लास के रिसेप्शन के मोबाइल नंबर 8 9 4 8 1 0 1 0 4 2 पर फोन आया तथा 1 मिनट 30 सेकंड वार्ता हुई जिसमें रिकॉर्डिंग के अनुसार गाली गलौज करते हुए कलाकार के चैनल को बंद करने व जान से मारने की धमकी दी गई थी । आस्था ने जब उसके बारे में पूछा तो उसने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखने वाला बताया।
*वहीं पुलिस को अभी तक की जांच में प्राप्त तत्वों के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई के घटना में संयुक्त होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है ।*
घटना के बाद डांस क्लास के रिसेप्शन के मोबाइल नंबर पर जो आस्था दुबे के पास था पर विभिन्न नंबरों से फोन से धमकी दिए जाने की बात आए सामने आई । जिसमें जांच के दौरान दो नंबर 9838671619 बबलू दुबे पुत्र हरिहर प्रसाद दुबे का तथा दूसरा 9565692 934 शोभित मिश्रा पुत्र नरसिंह नारायण मिश्र का है।
अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ व जाँच में ज्ञात हुआ कि शोभित मिश्रा के गांव का संतोष पटेल पुत्र सूरज प्रसाद जिसका मोबाइल नंबर 885 83998 38 है तथा अनुराग उर्फ रोहित राइडर जिसका मोबाइल नंबर 9 6 7 0 3 0 2 1 1 8 है और जो वर्तमान में यूट्यूबर का काम करता है । रोहित तथा देसी कलाकार सूरज जायसवाल के के बीच प्रति स्पर्धा को लेकर इंस्टाग्राम पर एक दूसरे पर अभद्र वीडियो डालकर गाली गलौज किया जा रहा था । दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए एक दूसरे को बदनाम करने के लिए वीडियो डाल रहे थे।
यहां बताते चले कि रोहित तथा सूरज के लाखों फॉलोअर्स है तथा बस्ती में दोनों के काफी कंम्पटीटर भी है । दोनों महीनो से एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर गली गलौज का वीडियो डाला जा रहा था । इसी संबंध में रोहित के फॉलोअर्स द्वारा देसी कलाकार पर रोहित के खिलाफ कोई अवध टिप्पणी न करने के लिए धमकी दी जा रही थी।
*चुकि वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी लाइम लाइट में चल रहा है इसलिए अभियुक्तों ने देसी कलाकार को डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का होने का दावा करते हुए फोन कर अभद्र भाषा देते हुए धमकाया गया*
यहां बताते अभी कुछ दिनों पहले सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार *देसी कलाकार के जन्मदिन के दिन उसे उसके विरोधियों ने मारा पीटा भी था । जिसमें देसी कलाकार सूरज जायसवाल को काफी चोट लगी थी।*
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।