मकान बिक्री के नाम पर विक्रेता ने क्रेता से हडपे लाखो रूपये , रजिस्ट्री से किया इंकार, रिपोर्ट दर्ज☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम की रिपोर्ट

मकान बिक्री के नाम पर    विक्रेता ने क्रेता से हडपे लाखो रूपये , रजिस्ट्री से किया इंकार, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ

आलमबाग, मानक नगर थाने में एक क्रेता ने विक्रेता पर मकान बिक्री के नाम पर लाखो रूपये हडप मकान की रजिस्ट्री करने से इंकार करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी   दी है पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने मे पुलिस से की है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 

 समर बिहार निवासी विजय नारंग पुत्र  के०एल० नारंग के अनुसार उनसे जगजीत सिंह पुत्र स्व० योगेन्द्र सिंह निवासी 15अ, राम बिहार कालोनी, ओशोनगर, थाना कृष्णानगर, लखनऊ ने अपने मकान को बेचने के एवज में 6,95,000/- रुपये चेक द्वारा व 2,80,000 रुपये नगद व 03 बार में लिया था। मकान की कीमत 14,00,000/- रुपये तय हुयी थी जिसकी रजिस्ट्री फरवरी 2024 में करनी थी। जब पीडित ने रजिस्ट्री करने के लिये फरवरी में कहा तो आरोपित जगजीत सिंह ने पुनः 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर दो गवाहों के समक्ष लिखा पढ़ी की यदि रजिस्ट्री अक्टूबर 2024 में करते हैं तो 2,32,000 रुपये रिजस्ट्री की कीमत में और घट जायेगें। किन्तु जब माह अक्टूबर 2024 के प्रारम्भ में रजिस्ट्री के लिये कहा गया तो जगदीश सिंह ने साफ इंकार कर दिया और गाली गलौज करने के साथ पैसा मांगने पर उसे झूठे मुकदमों में फंसा दूंगा  पुलिस में बहुत जान पहचान की बात कह आरोपित जगजीत की पत्नी प्रीती ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसके चलते पीडित ने घटना की शिकायत स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित गाली गलौज धमकी की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।