ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा जरहारा, इंदिरानगर स्थित श्वान बंधयाकरण केंद्र, तथा राधा गौशाला का किया गया निरीक्षण☆
लखनऊ☆
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा लखनऊ नगर निगम अंतर्गत जरहारा, इंदिरानगर स्थित श्वान बंध्याकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसका संचालन ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया संस्था द्वारा किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा प्रस्तावित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल ट्रेनिंग सेंटर की प्रगति के विषय में स्थालीय निरिक्षण कर जानकारी ली गयी और मुख्य अभियंता महेश वर्मा कों विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर बनाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही साथ वर्तमान ए बी सी सेंटर के सौंदर्यीकरण कर उच्चकृत करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रमुख सचिव द्वारा सम्पूर्ण ए बी सी कार्यक्रम की जानकारी ली गयी और निर्देशित किया गया की सार्वजनिक स्थलों, पार्को, स्कूल, कॉलेज के आस पास सघन कार्यक्रम चलाया जाय तथा स्कूल के बच्चों और वेटरीनरी कॉलेज के बच्चों की एक्सपोज़र विजिट कराई जाय जिससे उन्हें भी प्रक्रिया और ए बी सी कार्यक्रम की जानकारी हो सके । प्रमुख सचिव नगर द्वारा शल्य क्रिया तथा संस्था के एप के विषय में जानकारी ली गयी की कैसे उसी स्थल पर बंध्याकरण पश्चात वापस छोड़ा जाता है । श्वानों के रखरखाव की व्यवस्था कों संतोषजनक पाया गया और अधिक बंध्याकरण करने पर बल दिया गया।लखनऊ नगर निगम द्वारा 2019 से वर्तमान तक 84500 श्वानों का सफल बंध्याकरण तथा टीकाकरण किया जा चुका है, श्वानों की कुल संख्या अनुमानित 1,10000 के आस पास है । तत्पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा राधा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया, गौशाला में गायों की सेहत देखकर महोदय द्वारा अति प्रसन्ता व्यक्त की गयी, उनके द्वारा गायों कों गुड़ भी खिलाया गया और फोटोग्राफ भी खींचे गए तथा राधा उपवन गौशाला और गोवंश फोटो नगर विकास के पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पशुओं पर आरोपित जुर्माना की जानकारी ली गयी और निर्देश दिए गए की पशुपालको से ऑनलाइन जुर्माना लेने की व्यवस्था विकसित की जाए और पशुओं कों दूध देने के उपरांत खुला छोड़ने पर अधिकतम जुर्माना लिया जाय। गौशाला के सौंदरियकरण हेतु मुख्य अभियंता कों निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय ए बी सी मॉनिटरिंग कमिटी की राज्य सदस्य गौरी मुलेखी, अपर निदेशक मो असलम अंसारी, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆