उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
सोलर पैनल में लगे बैट्री को अज्ञात चोरों ने किया चोरी*
कप्तानगंज (बस्ती ) - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रखिया चौराहे से दक्षिण लगभग 200 मीटर पन्डूल रोड पर पूरब तरफ नवनिर्मित मकान के सामने लगे सोलर पैनल की बैट्री को अज्ञात चोरों ने बीती रात को चुरा ले गए।
आपको बता दें कि विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रखिया निवासी कृष्णा प्रसाद पन्डूल रोड पर रखिया चौराहे से दक्षिण लगभग 200 मीटर दूर पूरब तरफ नये मकान का निर्माण करा रहे हैं और नये मकान के अन्दर कृष्णा प्रसाद सोते भी हैं । नये मकान के सामने ट्राली पर सोलर पैनल लगा है जिसमें दो बैट्री लगी थी । सोलर पैनल से पूरी रात लाइट जलता है और पन्डूल रोड पर आन रोड होने के बाद भी दिनांक - 02 -11-2024 को बीती रात को सोलर पैनल में लगी एक बैट्री को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया । सुबह जब कृष्णा प्रसाद जगे तो देखें कि सोलर पैनल में लगी दो बैट्री में से एक बैट्री गायब है । कृष्णा प्रसाद ने नये मकान के आस पास बहुत खोजबीन किया और अगल बगल बहुत पूछताछ भी किया लेकिन सोलर पैनल में लगी दो बट्री में से एक बैट्री का पता नही चला । पीड़ित कृष्णा प्रसाद ने सुबह 112 पुलिस को सूचना दिया था । बैट्री की चोरी की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने पूछताछ कर घटना की जानकारी लिया और बताया कि उक्त घटना की सूचना कप्तानगंज थाने पर लिखित दे दीजिए । पीड़ित कृष्णा प्रसाद ने उक्त घटना की लिखित सूचना कप्तानगंज थाने पर दिया है । प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर मिला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।