*पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय दबंगो ने युवक पर किया हमला*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय दबंगो ने युवक पर किया हमला*

*पीड़ित ने थाने पर दिया तहरीर लगाया न्याय की गुहार*

गोरखपुर☆ 

 गोरखपुर सहजनवां थाना क्षेत्र के  राजकुमार यादव पुत्र- स्व राम भरत यादव ग्रा० भीटी रावत (चकिया) का निवासी है जो अपनी मोटर साइकिल में तेल चकिया पेट्रोल पम्प पर डलवा रहा था तभी वहा एक काली कलर की स्कार्पियो जिसका नम्बर uP53 EV 3331 एक डम्फर गाडी में डीजल डला रही थी। इसी गाडी में बैठे दो लोग थे जिनका नाम महेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात ने फोन करके मनीष यादव पुत्र मुरारी यादव, 'व' अमरजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव व उमेश यादव पुत्र नरहरि यादव निवासी भीटी रावतb चकिया को बुलाया 'मनीष ने गाड़ी से उत्तरते ही हम प्रार्थी राजकुमार के पैर को अपने पैर से कुचल दिये मेरे मना करने पर उपरोक्त सभी लोगो से कहा सुनी होने लगी तथा मारपीट करने पर उतारू हो गये उसी बीच हमने अपने साथी सभाजीत पुत्र राम सरन व पवन यादव पुत्र बाबूलাল को बुलाये तो उपरोक्त लोगो ने लाठी डंडे से सभाजीत के पैर पर मार दिये जिससे चोट आई है  उत्ती समय थानाध्यक्ष सहजनवां  की गाडी को देखते हुए लोग वहा से गाँव की तरफ भागे तो उपरोक्त उमेश ने फोन करके अपने भाई दिनेश व सुरेश तथा भतीजे प्रहलाद को बुलाया फिर सभाजीत को धक्का मुक्की गाली गलौज देने लगे तभी  गांव के कुछ लोगों ने बीच बचाव कियावही शिकायत कर्ता ने सहजनवां थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है वही सहजनवां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


















































Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image