नोडल अधिकारी देखेंगे रोडवेज का संचालन और डिपो का करेंगे निरीक्षण*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

नोडल अधिकारी देखेंगे रोडवेज का संचालन और डिपो का करेंगे निरीक्षण*

परिवहन निगम ने सलाहकारों को दिये कई के क्षेत्रों की जिम्मेदारी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से सेवानिवृत हुए अधिकारियों को वापस निगम की सेवा में लिया गया है। उन्हें संविदा पर तैनाती दी गई और सलाहकार का पद सुशोभित किया गया है। ऐसे 18 सेवानिवृत अधिकारी अब तक परिवहन निगम की सेवा में वापस लौट चुके हैं और सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। अब कई सलाहकारों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने विभिन्न क्षेत्रों का नोडल अधिकारी भी बना दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि नोडल अधिकारी हर रोज सुबह और शाम बसों के संचालन की स्थिति की जानकारी लेंगे। हर माह नामित क्षेत्र में जाकर क्षेत्र के सभी डिपो का निरीक्षण करेंगे। ज्यादा से ज्यादा बसों को ऑन रोड रखना और संचालन प्रतिफलों का विश्लेषण करेंगे। लोड फैक्टर में सुधार करेंगे। बसों का निरीक्षण करेंगे। बस स्टेशनों की साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देंगे। कुल 19 अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है। पहले से जिन क्षेत्रों के लिए नोडल अफसर तैनात किए गए उनके क्षेत्रों में भी परिवर्तन किया गया है।अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा प्रयागराज क्षेत्र, वित्त नियंत्रक अजय चौधरी वाराणसी क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक (कार्मिक/संचालन) अशोक कुमार नोएडा और आगरा क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास इटावा क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक संचालन अंबरीन अख्तर हरदोई क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक एमआईएस अमरनाथ सहाय देवीपाटन क्षेत्र, प्रभारी मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद मेरठ क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक अजीत सिंह अयोध्या क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक एसएल शर्मा अलीगढ़ क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक गौरव पांडेय गाजियाबाद क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक प्राविधिक आरबीएल शर्मा मुरादाबाद क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक प्राविधिक सत्यनारायण बरेली क्षेत्र, उप मुख्य लेखाधिकारी (वाणिज्य) बिरला सिंह आजमगढ़ क्षेत्र, प्रभारी उपमुख्य लेखाधिकारी (ऑडिट) संजीवकांत सहाय लखनऊ क्षेत्र, सलाहकार संचालन आशुतोष गौड़ चित्रकूट धाम क्षेत्र, सलाहकार (प्राविधिक) राज नारायण झांसी क्षेत्र, सलाहकार (संचालन प्रथम) एसके बनर्जी गोरखपुर क्षेत्र, सलाहकार (संचालन सेकंड) अतुल जैन कानपुर क्षेत्र, सलाहकार (वित्त) टीकेएस बिसेन सहारनपुर क्षेत्र है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image