मिजिल्स रूबेला केसों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक ने एसडीएम के साथ की बैठक*

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

मिजिल्स रूबेला केसों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक ने एसडीएम के साथ की बैठक*

बीकेटी तहसील व ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न : डॉ जेपी सिंह 

लखनऊ*

लखनऊ जिले के बख़्शी का तालाब उपजिलाधिकारी कार्यालय में मिजिल्स रुबेला केसों की रोकथाम संबंधी कैचअप टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण अभियान हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकेटी के द्वारा बीकेटी तहसील व ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा की गई।इस बैठक में बीकेटी एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि मिजिल्स रुबेला केसों अभियान को सफल बनाने हेतु सभी अपने अपने स्तर से सहयोग करें तथा जो भी बच्चा एम आर 1 या 2 से छूट गए हैं उन सभी बच्चों को 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक स्पेशल टीकाकरण अभियान के तहत जो उन के क्षेत्र में प्लान किया जायेगा, सभी बच्चों को टीका लगाया जायेगा, जिससे जान लेवा बीमारी से बच्चों को बचाया जा सकें। वहीं अधीक्षक बीकेटी डॉ जेपी सिंह द्वारा यह अपील की गई है कि जो भी बच्चे किसी भी टीकाकरण से छूटे हुए हैं वह कृपया प्रत्येक नियमित टीकाकरण के दिवस प्रत्येक बुधवार और शनिवार पर अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण समय अनुसार कराएं। जिससे बहुत सारी गंभीर बीमारियों से उनको समय से पूर्व ही बचाया जा सकें। कैच अप राउंड है अतः आप सभी जो भी बच्चे मीजल्स रूबेला केसों से छूटे हुए हैं वह सभी बच्चे अपने संबंधित स्पेशल टीकाकरण की दिवस जो 25 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच होना हैं।बच्चों को टीका लगाकर अपनी पेशेंट जिम्मेदारी निभाए एवं सुरक्षित रखें एवं टीका प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकारण कराने में स्थानीय सहयोगी प्रभावशाली व्यक्ति,कोटेदार, प्रधान,लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारियों का सहयोग लिया जाएं।हाई रिस्क क्षेत्र  गद्दी पुरवा , नट डेरा चंदा कोडर, नटडेरा पलका, डिपो , डिगडिगा, तकिया, बेहटा, रसूल पुर सादात आदि गांवों में विषेस रूप से सहयोग किया  जाएं। बैठक में अधीक्षक जेपी सिंह, बीडीओ पूजा, एडीओ पंचायत विवेक शुक्ला, बीएमसी यूनिसेफ महेश वर्मा, एफएम नृपेंद्र रस्तोगी, विकास गुप्ता, उत्तम कुमार एचएस, रवि मित्रा एचएस , खाद एवं रसद से कर्मचारी, बाल विकास परियोजना से तथा नगर पंचायत बीकेटी, महोना से कर्मचारी मौजूद रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।









Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image