संविधान सप्ताह दिवस के अवसर पर खटिक समाज द्वारा मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

संविधान सप्ताह दिवस के अवसर पर खटिक समाज द्वारा मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया

लखनऊ

 संविधान दिवस के अवसर पर खटिक यूनियन  ऑफ नेशन समिति द्वारा सहकारिता भवन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश भर से आये हुए 10 वीं एवं 12 वी की परीक्षा में देश के समस्त बोर्डो से उत्तीर्ण खटिक समाज के प्रतिभावान मेघावी छात्र , छात्राओं को समिति के द्वारा लगभग 120 मेघावियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भेंटकर प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया और साथ ही समिति ने खटिक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर सिंगल पेरेंट और अनाथ बच्चों को 10000 / रूपये की प्रति छात्र आर्थिक मदद की l समाज के बच्चों द्वारा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक लोकगीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम का शुभ आरंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर एम . सी. टी. परेवा आई. ई. एस. के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई l कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित एम्स की पूर्व डॉक्टर एवं मछली शहर से वर्तमान विधायक रागिनी सोनकर ने अपने व्यक्तव में समाज के बच्चों को प्रथम महिला अध्यापिका  सावित्री बाई फूले एवं माता रमाबाई अम्बेडकर के विचारों को एवं उनके संघर्षों को अपने जीवन में अक्षरशः , आत्मसात्, अनुसरण एवं प्रेरणा लेने के लिए विस्तृत रूप से समझाया l खटिक यूनियन ऑफ नेशन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर मंच पर स्वागत किया l समाज के सभी स्वजातीय लोगो ने एक साथ समिति के सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों के साथ भोजन किया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



































Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image