*"Operation Conviction" के तहत चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को 05 वर्ष का कठोर कारावास व 6,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया* –

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

*जनपद बाराबंकी*  *दिनांक- 12.11.2024*

*"Operation Conviction" के तहत चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को 05 वर्ष का कठोर कारावास व 6,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया* –

                     श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए *“Operation Conviction”* कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

                     इसी क्रम में *थाना मसौली* पर *नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना* के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 151/2019 धारा 354(क)/504/506 भादवि व 9(ड)/10 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त *आशीष रावत* पुत्र ओमप्रकाश निवासी टेरा सानी थाना मसौली जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 बाराबंकी द्वारा दोषसिद्ध करते हुए *05 वर्ष का कठोर कारावास व 6,000/- रूपये के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया । उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्बन्धी/जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।*

*संक्षिप्त विवरणः-*

                 दिनांक 23.04.2019 को थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत निवासी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वादी की पुत्री के साथ छेडछाड करने के आरोप के सम्बन्ध में सूचना दी गई । उक्त सूचना के आधार पर थाना मसौली जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 151/2019 धारा 354(क)/504/506 भादवि व 9(ड)/10 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष रावत पुत्र ओमप्रकाश निवासी टेरा सानी थाना मसौली जनपद बाराबंकी उपरोक्त पंजीकृत किया गया । तत्कालीन विवेचक उ0नि0 राजकुमार द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया ।  

*पुलिस/अभियोजन टीम-*

1-श्री योगेन्द्र कुमार सिंह व श्री अजय सिंह एस0पी0ओ0 ए0एस0जे0 कोर्ट-44 जनपद बाराबंकी

2-निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

3- हे0म0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

6-का0 आदर्श कुमार मिश्रा, का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी

7- म0का0 सपना पैरोकार मसौली जनपद बाराबंकी 

8- कोर्ट मो0 हे0का0 आलोक कुमार कोर्ट-44 जनपद बाराबंकी।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।













Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image