*थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार-*

*जनपद बाराबंकी**थाना रामनगर*                       *दिनांक- 29.12.2024* रिपोर्टर रीता देवी*

*थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार-*

जनपद बाराबंकी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28/29.12.2024 की रात्रि स्वाट/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक रामनगर मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित/चेकिंग की जा रही थी कि सुढ़ियामऊ से रामनगर रोड पर मनौरा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते हुए दिखायी दिये, पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य फरार अभियुक्त अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद गैस सिलेण्डर व 7150/- रुपये, एक अदद बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद किये गये। *अभियुक्त अदनान खान के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व लखनऊ में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।* अभियुक्तगण द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक घर से कुछ जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं एक ही रात में कई गुमटियों से सामान चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 750/2024 धारा 305ए/317(2)/317(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 751/2024 धारा 305ए/317(2)/317(4) बीएनएस व थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत एक घर से जेवरात व नकदी चोरी की गई है, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 284/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी

*बरामदगी-*

1. 01 अदद तमंचा .315 बोर 

2. 02 अदद खोखा कारतूस

3. एक अदद मोटरसाइकिल

4. एक अदद गैस सिलेण्डर 

5. 7150/- रुपये नकद

6. एक अदद बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद

 *आपराधिक इतिहास*

अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी

 1. मु0अ0सं0 293/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

2. मु0अ0सं0 867/2023 धारा 224 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

3. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

4. मु0अ0सं0 73/2021 धारा 379 भादवि थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

5. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

6. मु0अ0सं0 133/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम धाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

7. मु0अ0सं0 176/2023 धारा 3(1) उ०प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

8. मु0अ0सं0 266/2022 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

9. मु0अ0सं0 531/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

10. मु0अ0सं0 152/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।

11. मु0अ0स0 750/2024 धारा 305(a)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

12. मु0अ0सं0 751/2024 धारा 305 (a)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

13. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 379/411 भादवि थाना महानगर जनपद लखनऊ।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।