यू पी महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से अपने समय के मशहूर गायक मोहम्मद रफी की 100वी वर्षगांठ मनाई गई*

यू पी महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से अपने समय के मशहूर गायक मोहम्मद रफी की 100वी वर्षगांठ मनाई गई*

कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆

लखनऊ l प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित यूपी महोत्सव 2024 में मंगलवार को सब मंगल ही मंगल हुआ। अपार भीड़ फूड जोन झूला मस्ती और अनेक राज्यों के उत्पाद खरीदने में व्यस्त रही।

 सांस्कृतिक संध्या में अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनपी सिंह ने दी प्रचलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया और सभी आए हुए लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया यूपी महोत्सव में क्रिसमस की तैयारी भी दिखाई दी आज महोत्सव में प्रिया पाल, प्रीति लाल, शाश्वत सिंह, पवन पाल, इमरान शौकत विशेष रूप से उपस्थित रहे।यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से मोहम्मद रफ़ी की 100वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट की गई। गायकों ने मोहम्मद रफ़ी की के गाए हुए सदाबहार नगमे सुनाकर उनका जन्मदिन मनाया ।दीपक बनर्जी ने- दिल बेकरार सा है और यहां मैं अजनबी हूं सुनाया। नारायण चांदवानी- ने रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं और है दुनिया उसी की ज़माना सुनाया। अविनाश ने आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार और तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है सुनाया। दिनेश कुमार जी ने आ जा रे आ ज़रा और जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा सुनाया। सीमा श्रीवास्तव ने जाइए आप कहां जाएंगे सुनाया। बी के श्रीवास्तव ने तेरी याद दिल से भुलाने चला हूं और हमने तुझको प्यार किया है सुनाया।सांस्कृतिक संध्या में रंजीत राय रिमझिम गिरे सावन, आदित्य हाल का हाल सुरूर, मुसाफिर अंशुमान वादा करले सजना, देवेश सांसों की जरूरत है जैसे अंकिता सिंह सरारा सरारा सॉन्ग, शुभी सिंह तू आता है सीने में, यशी सोनी तेरी उम्मीद तेरा इंतजार ममता वर्मा यशोदा का नंद लाला, शोभा राज आंखे तेरी, श्यामजी तिवारी मेरे नैना सावन भादो, प्रियंका, दीक्षित अंखियों के झरोखे से, हरीश शुक्ला दिल ने ये कहा है दिल से, शुभम गौतम डांस इन आंखों की मस्ती के, राखी शुक्ला डांस तेरी दीवानी। इस कार्यक्रम का संचालन अंकिता राजवंशी द्वारा किया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।