माननीय प्रधानमंत्री जी के मिशन रोजगार मेला-14वीं श्रृंखला के तहत बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन।

कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र के.रि.पु.बल, लखनऊ. (3040)

संख्या. एच. चार. 01/2024     दिनांक 2 दिसम्बर 2024

माननीय प्रधानमंत्री जी के मिशन रोजगार मेला-14वीं श्रृंखला के तहत बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन।

लखनऊ / उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव*

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में रोजगार मेले का शुभआरंन 22 अक्टूबर 2022 से की थी जिसके कम में दिनांक 23.12.2024 को ग्रुप सेन्टर सीआरपीएफ बिजनौर लखनऊ स्थित परिसर में लगभग 1300 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बाँट कर बहुत बड़ी खुशखबरी दी गयी तथा प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य कि देश के युवाओं को एक बहुत बड़ी सौगात दी जाए, के अन्तर्गत रोजगार मेला श्रृंखला 14वीं 2024 विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। ये नियुक्तियों देश के विभिन्न मंत्रालयों में होगी। इसी कड़ी में ग्रुप सेन्टर, सीआरपीएफ लखनऊ में मुख्य अतिथि श्री कीर्तवर्धन सिंह (पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री) भारत सरकार द्वारा अर्धसैनिक बलों जिनमें सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ व असम राइफल्स, केनरा बैंक, रेलवे, सीपीएमजी लखनऊ के 25 स्वयं अपने हाथों व 1200 से अधिक बेरोजगार युवाओं को उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

2 रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरियों प्रदान करना है । ऐसे में इन योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए केन्द्र सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने रोजगार मेला शुरू किया है।

3 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित सभी अधिकारीगण व अभ्यार्थियों का अभिवादन स्वीकार कर उन्होंने कहा कि इस वर्ष 71000 से अधिक नियुक्ति पत्र भारत के अलग-अलग स्थान पर माननीय प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में भारत के नवजवान बेटी व बेटों को पक्की सरकारी नौकरी दी जा रही है। ये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए विशेष गर्व की बात है। मैं उन वीर बहादुर जवानों को याद कर नमन करता हूँ जो देश के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी। आप युवाओं का राष्ट्र निमार्ण में योगदान है। युवा शक्ति ही राष्ट्रशक्ति है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से सरकार कल-कारखानों, सूचना एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं को अनेकों अनेक रोजगार दिलाने की योजनाओं पर काम कर रही है। आप सभी विकसित भारत के संकल्प पर अपना योगदान दें। आगे उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों के अन्तरिक सुरक्षा के कारण देश सुरक्षित है हम सब को आप पर गर्व है, मैं सौभाग्यशाली हूँ कि प्रधानमंत्री जी ने मुझे यह नियुक्ति पत्र बाटने का अवसर प्रदान किया ।

5 आगे उन्होंने कहा कि आप जिस भी विभाग या संस्थान में जॉए वहा तन-मन से सच्ची वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें करें ।

6 रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी इस दौरान भारत जिन्दाबाद के उद्घोष से आसमा गूंज गया ।

7 सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक, श्री चित्त से रंजन महापात्रा, ग्रुप केन्द्र लखनऊ ने भी अपने सम्बोधन में युवाओं में जोश भर अनुशासित होकर देश के लिए काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थान के पदाधिकारी, गणमान्य विशिष्ट अतिथिगण पत्रकार बन्धूओं जवानों व दर्शकगण मौजूद रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन व सीआरपीएफ बैन्ड घुन व ग्रुप फोटोग्राफ के साथ समारोह की समाप्ति हुई।

                                astic उप कमान्डेण्ट (प्रशा०)

                                  Dy. Iturral of Police

                               GC. CRPF, Uicknow (UP)

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।