पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 *कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रंजीत विश्वकर्मा बस्ती*

पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम

एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा उद्यमियों को उनके परम्परागत व्यवसायों से संबंधित जानकारी दी गयी।

श्री एस०के० पाण्डेय, सहायक निदेशक ग्रेड-1, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों, उद्यमियों एवं मीडिया कर्मियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया।

श्री राहुल सिंह, प्रबन्धक, सीएससी, बस्ती ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।

श्री गोविन्द कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की।

श्री आर०एन० मौर्या, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, बस्ती ने पीएम विश्वकर्मा उद्यमियों को ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बस्ती ने पीएम विश्वकर्मा योजना एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में उद्यमियों को जानकारी दी।

श्री नीरज कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर ने एमएसएमई मंत्रालय की पीएमएस, आईपीआर, नेशनल एवार्ड, पब्लिक प्रोक्योरमेण्ट पॉलिसी, जेड, लीन, इन्नोवेटिव, सीएलसीएस, कैपासिटी बिल्डिंग आदि के बारे में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में लगभग 77 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत में श्री संदीप कुमार गुप्ता, वरि० सांख्यिकी अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

भारत सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय

एमएसएमई-विकास कार्यालय 107 औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, फजलगंज, कानपुर-208012

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


































Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image