*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 18-12-2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ द्वारा संगम क्षेत्र स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में मेले में आये राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-*

उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*

*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 18-12-2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ द्वारा संगम क्षेत्र स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में मेले में आये राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-*

1. पुलिस आयुक्त द्वारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचाव व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

2. गोष्ठी में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने जोन/सेक्टर/थाना क्षेत्र एवं अब तक की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी पुलिस आयुक्त को दी गयी व पुलिस आयुक्त द्वारा उनके क्षेत्र में पड़ने वाले क्रिटिकल प्वाइंट्स व सम्भावित समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

3. पुलिस आयुक्त द्वारा कुम्भ में बने समस्त थानों की जानकारी, श्रद्धालुओं के आने एवं जाने के मार्ग, भीड़ नियंत्रण करने के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। 

4. पुलिस आयुक्त द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग पर विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।