एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रंजीत विश्वकर्मा बस्ती*

एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।

श्री विष्णु कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक, एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय, कानपुर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य समस्त गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा संस्थान की कार्य-विधि का विवरण एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी प्रदान की जिसमें उन्होंने यह अवगत कराया कि इस कार्यक्रम से एम.एस.एम.ई. इकाइयों तथा सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पारस्परिक सहयोग से एक दूसरे की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है।

वृहद उद्योग स्थानीय स्तर पर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों से प्रतियोगी दर पर उनके उत्पादों को क्रय कर सकेंगे। श्री वर्मा ने भारत सरकार द्वारा लागू पब्लिक प्रोक्योरमेन्ट पॉलिसी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले समय में सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों अपनी कुल खरीद का 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों (4% अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग एवं 3% महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित इकाइयों) से खरीदना आवश्यक है।

श्री आर०एन० सिंह, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर ने अपने सम्बोधन में अपने संगठन द्वारा

एमएसएमई क्षेत्र के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया और उनका आह्वान कि एमएसएमई के विकास के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, प्रबन्ध विकास कार्यक्रम, पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम एवं एमएसएमई आधारित जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय, कानपुर के संयुक्त निदेशक के प्रयासों की सराहना की और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

श्री रमाशंकर शुक्ला, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ गारमेण्ट्स, गोरखपुर ने अपने संगठन द्वारा एमएसएमई क्षेत्र के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में उद्यमियों को जानकारी दी।

मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी ने पब्लिक प्रोक्योरमेण्ट

पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निर्यात में एमएसएमई का 49 प्रतिशत योगदान है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा, सोलर पम्प को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध करा रहा है जिसमें उन्हें तकनीक, क्वालिटी, बाजार, वित्त आदि में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा।

श्री एच०पी० सिंह, संयुक्त निदेशक उद्योग, गोरखपुर ने अपने सम्बोधन में उ0प्र0 सरकार द्वारा एमएसएमई के विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी।

श्री गौरव मिश्रा, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर ने अपने सम्बोधन में एमएसएमई के लिए उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सहूलियतों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से उ०प्र० में निवेश का दायरा बढ़ गया है। जनसंख्या घनत्व के कारण घटती हुई भूमि को देखते हुए सरकार द्वारा दादानगर, कानपुर और आगरा में फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण किये जाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट की परियोजनाएँ, CETP, ZED, कैपिटल सब्सिडी के बारे में जानकारी दी।

श्री सुधीर विश्नोई, वरि. निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ ने उद्यमियों को उत्पाद में क्वालिटी का महत्व समझाते हुए उत्पाद की क्वालिटी की जाँच और उससे बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री सचिन वर्मा, सहायक महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, गोरखपुर ने ऋण योजनाओं आदि के बारे में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की।

श्री आलोक श्रीवास्तव, फियो, कानपुर के सहायक निदेशक ने आयात एवं निर्यात की सम्भावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को निर्यात करते समय ली जाने वाली सावधानियों के विषय में जागरूक किया और निर्यात के विभिन्न पहलुओं पर उद्यमियों को जागरूक किया।

श्री मुरलीधर महतो, शाखा प्रबन्धक, ईसीजीसी, वाराणसी ने उद्यमियों को निर्यात सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।

श्री अमन सिंह, जेम (GeM) विशेषज्ञ ने जेम पंजीकरण एवं जेम द्वारा खरीद प्रक्रिया आदि के बारे में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की।

श्री रिशू गौतम, आईआईपी, नई दिल्ली ने उद्यमियों को पैकेजिंग मानकों के बारे में उद्यमियों को जानकारी प्रदान की।

श्री कुणाल ठाकुर, ट्रेडमार्क एटार्नी ने बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के विषय में जानकारी देते हुए ट्रेडमार्क, पेटेण्ट, डिजाइन, कॉपीराइट, जीआई आदि के महत्व को बताते हुए वर्तमान समय में उद्यमों में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

श्री मनोज श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, गोरखपुर ने ऋण संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत

जानकारी दी जिसके तहत उद्यमियों को उद्यम की स्थापना हेतु बैंक से ऋण लेने में सुविधा हो। उन्होंने ऋण संबंधी मुद्रा लोन, स्टैण्ड अप इण्डिया और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के बारे में भी उद्यमियों को जानकारी दी।

श्री कुमार अभय चन्द, शाखा प्रबन्धक, सिडबी, गोरखपुर ने सीजीटीएमएसई, स्टैण्ड-अप, स्टार्ट-अप एवं उद्यम स्थापन हेतु प्रचचित योजनाओं पर चर्चा करते हुए उद्यमियों को इसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री विक्रम प्रताप सिंह, शाखा प्रबन्धक, एनएसआईसी, गोरखपुर ने उद्यमिता के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए आहूह्वान किया कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रम अन्त में कार्यालय के श्री नीरज कुमार, सहायक निदेशक ने सभी गणमान्य अतिथियों, आगन्तुकों, प्रतिभागियों एवं मीडिया बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में श्री नीरज कुमार, सहायक निदेशक, श्री एस. के. गुप्ता, वरि.सांD अधिकारी एवं अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 157 से अधिक उद्यमी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------

भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय एमएसएमई-विकास कार्यालय 107, औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, फजलगंज, कानपुर-208012

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।




























Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image