मॉक डिल 3 ट्रेनों की आपस में भिड़ंत मचा हाहाकार मौके पर पहुंची R P F जी G R P F और प्रशासन*

मॉक डिल 3 ट्रेनों की आपस में भिड़ंत मचा हाहाकार मौके पर पहुंची R P F जी G R P F और प्रशासन*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम की रिपोर्ट

लखनऊ में आलमबाग के करीब 3 ट्रेनों को  आपस में भिड़ाया गया  ट्रेन एक्सीडेंट होते ही चारों और हाहाकार मच गया देखते ही देखते कोच में आग लग गई इस एक्सीडेंट में कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे रेलवे और जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर NDRF, SDRF, GRP, POLICE फायर बिग्रेड मेडिकल टीम  यात्रियों को बचाने के लिए पहुंची D R M  लखनऊ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों का हाल जाना एवं नारद रेलवे द्वारा आयोजित PH O आलमबाग यार्ड में मॉक ड्रिल का हिस्सा थी जिसमें रेलवे से जिला प्रशासन की तत्परता पर की गई।

*मॉक ड्रिल क्या होता है* 

ट्रेन एक्सीडेंट का  मॉक ड्रिल कोई बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए किया जाने वाला एक कुशल अभ्यास होता है जो रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है

 इसमें आपातकालीन सेवा जैसे पुलिस दमकल विभाग एम्बुलेंस सेवा और अस्पतालों के बीच  तालमेल को परखा और उसका अभ्यास किया जाता है इसे करने का एकमात्र उद्देश्य यही होता है कि जब कभी ऐसी  दुर्घटना हो तो कैसे सभी टीमों को जल्दी और प्रभावी तरीके से लगाया जा सके

 *किन चीजों को मॉडल ने किया जाता है शामिल* 

ट्रेनों की दुर्घटना का मॉक ड्रिल करते  समय ऐसी स्थिति बनाई जाती है जिसमें ट्रेनों को पटरी से उतारना दो या उससे अधिक ट्रेनों की आपस में टक्कर या फिर उसमें अचानक से आग लगना शामिल किया जाता है मॉक ड्रिल के समय लोगों को घायल होने की खबर यात्री के मरने की खबर या फिर यात्रियों के फंसे होने का पूरा विवरण बनाया जाता है इन सब के अलावा मॉक ड्रिल के समय दुर्घटना के लिए एक विशेष स्थान को भी चुना जाता है असली घटना का अनुभव दे सके।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।