उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*-साइड पर मजदूर नदारद भ्रष्टाचारी जिन ने लगवाई हाजिरी
- महुलानी बुजुर्ग में राम दौर के बाग से सीता राम चौधरी के घर तक मिट्टी पटाई कार्य का मामला
*बस्ती*... साहब यूहीं मनरेगा बदनाम नही है इसे बदनाम करने के लिए मेट,रोजगार सेवक,जेई से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक जी जान लगाकर और भी ऊपर पहुंचाने का काम करते है। यह कड़ी कमजोर न पड़ जाए सभी सिलसिलेवार बडी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाते है ।भ्रष्टाचार की दौड़ में कौन कितना आगे चल रहा है। इसे पता लगाना थोड़ा कठिन तो जरूर है पर कठीन नही है । साहब ग्राम पंचायत का विकास केवल कागजों तक सीमित है।
आपको बताते चले कि विकास खण्ड दुबौलिया के महुलानी बुजुर्ग में राम दौर के बाग से सीता राम चौधरी के घर तक मिट्टी पटाई कार्य चल रहा है । आनलाइन 42 जाब कार्ड धारक मिट्टी पटाई का कार्य कर रहे है। तथा धरातल से कार्ड धारक नदारद रहे, ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि तीन दिन पहले कुछ मजदूर लेकर चकरोड पटाई का कार्य करवा रहे थे आज यहां कोई मजदूर कार्य नही कर रहे है। हमारी सरसो लगी फसल को खोदवाने पर प्रतिनिधि से काफी नोक झोंक हुआ । मिट्टी पटाई के नाम पर घास खुरचवा कर सरकारी धन निकालने के फिराक में है।ग्रामीणों को चकरोड पटाई की झूठी तस्सली दे कर मलाई काटना चाहते है। प्रधान के दुरभि संधी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगो ने बताया कि प्रधानी राजकुमार नही प्रतिनिधि सिब्बू साहब चालाते है। जोकि सिर्फ लूट खसोट करते है। इस संबंध तकनिकी सहायक राकेश धर दूबे ने बताया कि हमारे द्वारा कार्य तभी नपाई होती है जब मस्टरोल पूर्ण होता है। जानकारी हो चुकी है आते जाते समय मै उसे देख लेता हूं।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆