उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर
9721745449
दिनांक 13/12/2024
‘मिशन शक्ति अभियान-फेज 5’ के अंतर्गत कु0 अमीषा जोजब (संविलियन विद्यालय की छात्रा) को थाना उचौलिया पर बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एंव स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय की छात्रा कु0 अमीषा जोजब पुत्री निशु जोजब नि0 ग्राम रामपुर ग्रन्ट थाना उचौलिया जनपद खीरी को 01 दिन के लिये थाना उचौलिया पर थाना प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही संविलियन विद्यालय कोटरा व संविलियन विद्यालय रामपुर ग्रन्ट की छात्राओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर संविलियन विद्यालय कोटरा की प्रधानाध्यापक, श्रीमती पूर्ति अग्रवाल; संविलियन विद्यालय रामपुर ग्रन्ट के प्रधानाध्यापक, श्री शब्बन खां व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें।
साथ ही कु0 अमीषा जोजब उपरोक्त को प्रभारी निरीक्षक के पद की महत्ता से अवगत कराते हुए थाना परिसर जैसे, थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना आदि थाना भवन का भ्रमण कराया एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली के बारे में जानकारी देते हुए समस्त छात्राओं/ महिलाओं को उनकी रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों को समझाया गया एवं आत्मरक्षा के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, यूपी-112 आदि की जानकारी दी गयी। आपातकालीन स्थिति मे अपने परिजनो से सम्पर्क स्थापित करने हेतु मोबाइल इमरजेंसी SOS के बारे मे डेमो देकर भी बताया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆