‘मिशन शक्ति अभियान-फेज 5’ के अंतर्गत कु0 अमीषा जोजब (संविलियन विद्यालय की छात्रा) को थाना उचौलिया पर बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर

9721745449

 दिनांक 13/12/2024

‘मिशन शक्ति अभियान-फेज 5’ के अंतर्गत कु0 अमीषा जोजब (संविलियन विद्यालय की छात्रा) को थाना उचौलिया पर बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी*

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एंव स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अन्तर्गत  संविलियन विद्यालय की छात्रा कु0 अमीषा जोजब पुत्री निशु जोजब नि0 ग्राम रामपुर ग्रन्ट थाना उचौलिया जनपद खीरी को 01 दिन के लिये थाना उचौलिया पर थाना प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही संविलियन विद्यालय कोटरा व संविलियन विद्यालय रामपुर ग्रन्ट की छात्राओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर संविलियन विद्यालय कोटरा की प्रधानाध्यापक, श्रीमती पूर्ति अग्रवाल; संविलियन विद्यालय रामपुर ग्रन्ट के प्रधानाध्यापक, श्री शब्बन खां व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें। 

         साथ ही कु0 अमीषा जोजब उपरोक्त को प्रभारी निरीक्षक के पद की महत्ता से अवगत कराते हुए थाना परिसर जैसे, थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना आदि थाना भवन का भ्रमण कराया एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली के बारे में जानकारी देते हुए समस्त छात्राओं/ महिलाओं को उनकी रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों को समझाया गया एवं आत्मरक्षा के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, यूपी-112 आदि की जानकारी दी गयी। आपातकालीन स्थिति मे अपने परिजनो से सम्पर्क स्थापित करने हेतु मोबाइल इमरजेंसी SOS के बारे मे डेमो देकर भी बताया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
























Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image