*एटीएम मशीन में छेड़खानी कर लोगों का कैश, एक पट्टी के जरिए लूटने वाले 5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार*

 *एटीएम मशीन में छेड़खानी कर लोगों का कैश, एक पट्टी के जरिए लूटने वाले 5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार*

 *राजधानी लखनऊ में एटीएम मशीन से लोगों का पैसा लूट कर, बालाजी दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया, फिर वहां लूट कर वापस लखनऊ आए थे*

"कलाम द ग्रेट न्यूज/ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

 लखनऊ*

पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राईम/सर्विलांस टीम व थाना विभूति खंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम मशीन में पट्टी लगाकर भोली भाली जनता का पैसा चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 39 एटीएम कार्ड, 24000/- रुपए नगद, 11 कटी हुई प्लास्टिक पट्टी, एक ब्लड व एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर बरामद किया गया।

  राजधानी लखनऊ में 2 महीने पूर्व आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक गौरव महेंद्र पुत्र पीएम महेंद्र द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईसीसी बैंक विभूति खंड शाखा के एटीएम मशीन में छेड़खानी करते हुए ग्राहकों द्वारा निकाले जा रहे पैसे को बाधित करने व बाद में ग्राहकों के पैसे को चोरी करने के सम्बन्ध में थाना विभूति खंड में लिखित तहरीर देते हुए शिकायत की थी। जिस पर थाना विभूति खंड पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और दबीश दे रही थी। वहीं उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर ऐसे वारदातों पर जल्द सफल अनावरण के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम व थाना विभूति खंड पुलिस टीम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। 

  कार्यवाही के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम को सफलता प्राप्त हुई। विभूति खंड क्षेत्र के सहारा रेलवे ट्रैक के पास से पांच अभियुक्तों जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह उर्फ एसपी पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नागेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम जमालपुर पुरनखास लीलापुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़, राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजेश कुमार सिंह सोमवंशी उर्फ गुड्डू उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्वर्गीय नरसिंह बहादुर सिंह निवासी ग्राम भदोही प्रतापगढ़, अजय कुमार यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी समसपुर चरवा कौशांबी, मोहम्मद सैफ उर्फ शोएब खान पुत्र कयामुद्दीन निवासी सागरपुर लीलापुर प्रतापगढ़ व हिमांशु सिंह पुत्र इंद्रासन सिंह निवासी रखाह थाना कंधई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से ₹24000/- रुपए नगद, 39 एटीएम कार्ड (अलग-अलग बैंकों और नाम के), 11 प्लास्टिक पट्टी, एक ब्लड व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर यूपी 72 बीजे 1362 बरामद किया गया। अभियुक्तों में जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह उर्फ एसपी मुख्य अभियुक्त था, जिस पर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज व लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं जितेंद्र के साथियों राजेश सिंह के ऊपर प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सीतापुर, बस्ती व लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त अजय पर कौशांबी, रायबरेली व लखनऊ में मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त मोहम्मद सैफ पर प्रयागराज व लखनऊ में मुकदमे दर्ज हैं और अभियुक्त हिमांशु पर लखनऊ में मुकदमे दर्ज किया गया है। 

  पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्त में जितेंद्र सिंह मुख्य अभियुक्त था, जो अपने साथियों के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त मौका देखकर एटीएम मशीन में छेड़खानी कर कैश निकालने के स्थान पर पहले से ही एक पट्टी लगाकर एटीएम मशीन के आसपास खड़े होकर नजर रखते थे। जैसे ही एटीएम मशीन में कोई व्यक्ति पैसा निकलता, उनका पैसा उसी पट्टी से रुक जाता था, जब वह परेशान होकर चले जाते थे। तो मौका देखकर पट्टी को हटाकर पैसा चोरी कर फरार हो जाते थे। लूटे गए पैसों से अभियुक्तगण अपने शौक पूरा करते थे। वहीं इससे पहले राजधानी लखनऊ में एक एटीएम मशीन पर पैसा लूट कर, बालाजी दर्शन करने गए थे। जहां दर्शन करते हुए आशीर्वाद लेने के बाद, अपनी हरकतों से बाज ना आते हुए वहां भी लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर वापस राजधानी लखनऊ चले आए। आगे वारदातों को अंजाम देते इससे पहले ही संयुक्त टीम ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के विरोध अन्य थाना/इकाई व जनपद से और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

  अभियुक्तों की जानकारी व खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने आमजन से एक आग्रह किया कि कभी भी एटीएम मशीन या किसी ऐसे स्थान पर जहां वह लेनदेन कर रहे हो वहां सक्रिय रहें और अपने लेन-देन पर खास ध्यान रखें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तो खास ध्यान रखें। चोर इस फिराक में रहते हैं कि आप थोड़े से लापरवाह हो जाएं या कोई गलती करें और वो अपना कमाल दिखा दें। इसके अतिरिक्त जब भी एटीएम मशीन में ऐसी कोई वारदात होती भी है, तो तुरंत पुलिस एवं बैंक को सूचित करें, ताकि जल्द से जल्द और उचित से उचित कार्रवाई हो सके। आमजन के सक्रिय होने एवं मौके पर सूचित करने से ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले अभियुक्त जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में भी आएंगे और लोगों से लूटने व साइबर क्राइम की ठगी करने वाले ऐसे अभियुक्त आगे से अपने कार्य को अंजाम देने में असफल रहेंगे।

  गिरफ्तार करने वाली थाना विभूति खंड पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना विभूति खंड सुनील कुमार सिंह, एसआई अमरीश कुमार, एसआई शिवम कुमार, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई राजेश शर्मा, एसआई राजेश यादव, एसआई राहुल बालियान, एसआई नवनीत, एसआई शुभम त्यागी, एसआई गणेश पटेल, एसआई उपेंद्र गिरी व अभिषेक कुमार शामिल थे। वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राईम/सर्विलांस टीम से एसआई सतीश कुमार, मनोज कुमार सिंह, परशुराम राय, अजय तेवतिया, राहुल पांडे, विमल चंद्रपाल, हितेश सिंह, सचिन तोमर व शिल्पी पांडे शामिल थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।