दिनांक 28.12.2024
आबकारी विभाग ने पकड़ा 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5 कुंतल लहन किया नष्ट।
बस्ती आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर ,जोन गोरखपुर,उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार,बस्ती तथा जिला अधिकारी, महोदय, बस्ती के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आबकारी टीम बस्ती, प्रवर्तन टीम बस्ती व थानाध्यक्ष छावनी के साथ संयुक्त रूप द्वारा थाना- छावनी के अंतर्गत छेतौना मांझा में दबिश दिया गया।
दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए व लगभग 5 कुंतल लहन नष्ट करते हुऐ व 4 भठियों को तोड़ते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किया । साथ ही आबकारी दुकानों की चेकिंग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों तथा ढाबों की चेकिंग भी की गई।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆