ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
बस्ती 19 दिसम्बर 2024 .
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मण्डी परिसर में स्थित भारतीय खाद्य निगम एवं मंडी समिति धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि भारतीय खाद्य निगम केंद्र पर तौल हो रही है, नमी मापक यंत्र एवं कांटे सही से कार्य कर रहे है। उन्होने तौले जा रहे धान का नमी परीक्षण करवाया, जो 13 प्रतिशत पाया, वो मानक 17 प्रतिशत के अंतर्गत है तथा वहॉ उपस्थित कृषकों से उन्होने तौल के बारे में पूछा जाने पर कृषको ने बताया कि कोई समस्या नहीं है।
मंडी समिति वाले केंद्र पर उन्होने पाया कि कोई तौल नहीं हो रही है तथा मंडी समिति द्वारा मिल को धान प्रेषण भी बहुत कम अर्थात 22 प्रतिशत ही है। उन्होने वहॉ उपस्थित संबंधित अधिकारी से कारण पूछा, तो बताया गया कि पिछली तौल कल हुई है तथा अनुबंध विलम्ब से हुआ है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र की वर्तमान कार्य उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि कृषकों से सम्पर्क कर नियमित तौल करवाई जाए। इसके साथ ही मिल को धान प्रेषण में भी वृद्धि किया जाए।
डिप्टी आर.एम.ओ. ने बताया कि जनपद में अब तक 50 दिवस में लक्ष्य के सापेक्ष 48 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है। इसमें से 50 प्रतिशत धान मिल को प्रेषित किया जा चुका है, जिसमे पीसीएफ द्वारा अभी मात्र 26 प्रतिशत धान ही प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने डीसी पीसीएफ को निर्देशित किया कि धान का प्रेषण बढ़ाएं तथा केन्द्रवार समीक्षा कर सुनिश्चित करें कि क्रय किया गया धान ससमय मिलो पर पहुॅचें। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आर.एम.ओ. एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆