दिनाँक- 26.12.2024
*डीआईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी ।
पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये हत्या, दहेज हत्या के पंजीकृत अभियोगों में विवेचना करते हुए उससे संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया जाए तथा उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए सजा कराई जाए लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सफल अनावरण करते हुए इनसे संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण,पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरणों पर तत्काल अभियोग पंजीकरण करते हुए उनसे सम्बन्धित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए पेंडिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए SC/ST अधिनियम के प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनसे सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी साक्ष्य के आधार पर करते हुए विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व विवेचना का निस्तारण अभियान चलाकर कराया जाए पुरस्कार घोषित अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाए गिरोहबंद अधिनियम के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराते हुए अपराध से सम्बन्धित अर्जित सम्पति का चिन्हांकन कराकर नियमानुसार जप्तीकरणकी कार्यवाही कराई जाए गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराया जाय जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके NDPS एक्ट से संबंधित अपराध की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए एवं अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया जाए। अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व विक्री की रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही की जाए समस्त नियम 14(1) व 14(2) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये जिन अधि0 कर्म0गण का स्थानान्तरण किया गया है,उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये चिकित्सा प्रतिपूर्ति के समस्त प्रकरण निस्तारित कर ,बिल ट्रेजरी भेजकर यथाशीघ्र भुगतान करायें सभी अधिकारी व कर्मचारी गण का कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।
भविष्य में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अप्रूवल हेतु यथाशीघ्र भेज दिया जाये, हर महीनें एकाउण्ट की समीक्षा की जाये व समस्त कार्य डी0जी0 सर्कुलर के अनुसार ही करायें जाये फेसबुक,एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाये IGRS के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे फीडबैक में और सुधार किया जा सके मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों, नवीन प्रस्तावित थाना/चौकी के सम्बन्ध में कार्यवाही, ग्राम चौकीदारों की नियुक्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण की जाये नोमिनल रोल में समस्त अधि0 कर्म0गण का डाटा यथाशीघ्र फीड करा दिया जाये जिससे परिचय पत्र समय से तैयार किया जा सके कार्यालयों में लम्बित पत्रावलियों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये लम्बित सन्दर्भों की सूची जनपदीय पुलिस अधीक्षकगण को उपलब्ध कराया जाए तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखाओं से सम्बन्धित जो भी लम्बित सन्दर्भ / जांच / प्रारम्भिक जांच एवं सूचना इत्यादि अपेक्षित हैं, उनको समयबद्ध रूप से परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्रेषित किया जाये उक्त गोष्ठी में एसपी बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर श्री अभिषेक महाजन व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆