*क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल मण्डल इकाई के अध्यक्ष मनोनीत हुए राहुल पटेल*

पत्रकार  - राहुल पटेल

*क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल मण्डल इकाई के अध्यक्ष मनोनीत हुए राहुल पटेल* 

             बस्ती संवाददाता - बस्ती के प्रधान संपादक राहुल पटेल को क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन मण्डल इकाई बस्ती का  मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।  राहुल पटेल के मनोनयन पर मित्रों , शुभचिन्तकों के बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।

       प्राप्त समाचार के अनुसार पत्रकारिता चुनौतियों से भरा पेशा होता है जिसमें आए दिन चुनौतियाँ अनेकानेक रूप में आती रहती हैं । चुनौतियों से निपटने के लिए एकता जरूरी होती है । इस एकता का ही स्वरूप यूनियन / संगठन  होता है जो संगठन के हितों की रक्षा करता है । आज के समय की जरूरत को भांपते हुए तेज तर्रार , युवा व कर्मठ पत्रकार राहुल पटेल को क्षेत्रीय पत्रकार एसोसियशन के बस्ती मण्डल इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय एमएसएमई-विकास कार्यालय 107, औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, फजलगंज, कानपुर-208012

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।