"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
खड़ंजे का निर्माण पीली ईंट व घटिया सामग्री से किया जा रहा है, जिम्मेदार अंजान.
बीकेटी ब्लॉक वीडियो व लखनऊ सीडीओ नहीं देते हैं ध्यान, धड़ले से योजनाओं में होता है भ्रष्टाचार.
लखनऊ । लखनऊ जिले के बीकेटी ब्लाॅक के बरगदी कलां गांव में खड़ंजे निर्माण में घटिया सामग्री व पीली ईट लगाने की शिकायत पर विधान केसरी संवाददाता लखनऊ पहुंचे तो देखा कि बीकेटी ब्लॉक के बरगदी कलां गांव में खड़ंजे के निर्माण कार्य में पीली ईट व मसाला में सीमेंट की कम मात्रा से बने मसाले का उपयोग खड़ंजा निर्माण की बनने वाली दीवार में किया जा रहा था। वहीं बरगदी गांव में इस समय नाली-खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। वहीं निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी कर सरकारी काम में चूना लगाया जा रहा है। इस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व वीडियो पूजा पांडेय बीकेटी ब्लाक अधिकारी ने कार्यों का निरीक्षण नहीं किया और लापरवाही के चलते योगी सरकार की दी गई धनराशि से खड़ंजे का निर्माण कार्य घटिया सामग्री व पीली ईट से कराया जा रहा है। वहीं खड़ंजे पर बना रही पीली ईट दीवाल में लग रहें घटिया सामग्री मसाले से एक ग्रामीण ने ईट उखाड़ने की कोशिश की तो ईट उसके हाथ में आ गई, जिससे कि प्रतीत होता है कि सचिव अभिलाष कश्यप व ग्राम प्रधान की लापरवाहीं से कैसें, घटिया सामग्री व पीली ईट से विकास कार्य खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ना तो कोई बीकेटी ब्लॉक का जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करता है, और ना ही इसकी कोई जांच होती है, टेबल के नीचे से लेनदेन में सारी जांच-पड़ताल घटिया निर्माण की कार्यवाहीं सब फाइलों में दबा दी जाती हैं,और सरकारी पैसा बैंक से निकाल कर बंदरबांट कर लिया जाता हैं। वहीं सूत्रों की माने तो लखनऊ सीडीओ अजय जैन की लापरवाही के चलते, बीकेटी वीडियो पूजा पांडेय के नेतृत्व में सचिव अभिलाष कश्यप व ग्राम प्रधान धड़ल्ले से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खड़ंजे अन्य नाली व अन्य विकास कार्यों में धांधली कर रहे हैं। जांच के नाम पर बस खानापूर्ति की जाती हैं, अब देखना होगा इस काम में क्या कार्यवाहीं की जाती हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆